राष्ट्रीय
02-Jun-2022

बीना रेलवे की सौर ऊर्जा पहल को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार बेस्ट यूज ऑफ जीरो कार्बन टेक्नोलॉजी पुरस्कार रेलवे की सौर ऊर्जा की पहल को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी मिल रहे हैं। एक जून को जर्मनी के बर्लिन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सस्टेनेबल रेलवे अवॉर्ड के अंतर्गत बीना सोलर प्लांट को प्लेनेट कैटेगरी की बेस्ट यूज ऑफ जीरो कार्बन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत पुरस्कार हासिल हुआ है। बीना में सौर ऊर्जा से 25 एसी ट्रैक्शन सिस्टम को सीधे फीड करने के लिए यह पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार जंक्शन के साथ पूरी भारतीय रेल के लिए गौरव की बात है। पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम सुधीर कुमार गुप्ता ने अधिकारियों और रेल कर्मचारियों को इस सफलता के लिए बधाई भी दी है। गौरतलब है कि यूआइसी इंटरनेशनल नाम की संस्था रेलवे सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार प्रदान करती है। इसके अंतर्गत इनोवेशन इन मोबिलिटी दैट डिलीवर्स सोशल, एनवायरमेंटल एवं इकॉनामी आदि के लिए अवॉर्ड प्रदान किए जाते हैं।


खबरें और भी हैं