फिर भूकंप के झटके! 4300 से ज्यादा मौतें 4300 से ज्यादा मौतें! लाशें मिलने का सिलसिला जारी 4300 से ज्यादा मौतें! लाशें मिलने का सिलसिला जारी तुर्की और सीरिया में मंगलवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक दिन पहले आए 3 बड़े झटकों के बाद दोनों देशों के कई शहर तबाह हो गए हैं। 24 घंटे बाद भी यहां लाशें मिलने का सिलसिला जारी है। दोनों देशों में 4300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्किये में 2921 लोगों की जान जा चुकी है और 15 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं सीरिया में 1444 लोग मारे गए और 2 हजार से ज्यादा जख्मी हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद में आज फिर हंगामा अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद में आज फिर हंगामा हुआ। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के नेताओं ने नारेबाजी की और अडाणी मामले पर चर्चा की मांग की। स्पीकर ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। उधर अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर आज 10% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। मथुरा में टोल प्लाजा पर रुकी गाड़ी तो लोथड़े निकाले गए दिल्ली के कंझावला जैसा मथुरा में हादसा हुआ है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार ने युवक के शव को कई किलोमीटर तक घसीटा। कार मांट टोल प्लाजा पर पहुंची तब एक्सप्रेस-वे के सुरक्षा कर्मियों की नजर गाड़ी के पीछे फंसे शव पर पड़ी। कार आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी। दिल्ली निवासी वीरेंद्र कार चला रहा था। उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। जैविक ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल जैविक ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल हुई है। देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर सोमवार से 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रण वाले पेट्रोल (ई-20) की खुदरा बिक्री शुरू हुई। पहले चरण में 15 शहरों में इस पेट्रोल की बिक्री शुरू की गई है। राहुल द्रविड़ ने बदलवा दी नागपुर टेस्ट की पिच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के जामथा में खेला जाना है। खबर आ रही है कि इस मैच के लिए जो पिच तैयार करवाई थी वह टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को पसंद नहीं आई। VCA से जुड़े सूत्रों के मुताबिक द्रविड़ ने इसकी जगह पास वाली पिच को टेस्ट के लिए तैयार करने के निर्देश दिए हैं।