क्षेत्रीय
24-Jul-2023

मणीपुर में दो महिलाओ के साथ हुई बर्बरता को लेकर पूरे देश मे आक्रोश व्याप्त है जहा राजनैतिक दलों के साथ साथ सामाजिक संगठनो और आम लोगों के द्वारा इस घटना का पुरजोर तरीके से विरोध करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही हैइसी कड़ी में आज जबलपुर के मालवीय चौक से सर्व ईसाई महासभा के बड़ी संख्या में लोगो ने मणीपुर की घटना को लेकर विरोध स्वरूप कैंडिल मार्च निकाला और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गई प्रकृति और पर्यावरण सहित नर्मदा नदी के संरक्षण व संवर्धन के लिए विभिन्न माध्यमों से कार्य करते हुए धर्म जागरण का कार्य कर रहे हैं संत दादा गुरु (भैयाजी सरकार ) 1010_दिनों से निराहार रह रहें हैं आज उनका अचानक से स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण अपोलो अस्पताल बस स्टैंड पेट्रोल पंप के ठीक बाजू से जबलपुर में उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में भर्ती किया गया है जिनकी विभिन्न जांचेअभी चल रही है। पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर विपक्ष सत्तापक्ष पर लगातार हमले कर रहा है इसी कड़ी में आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लूम चौक शास्त्री ब्रिज में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की. इस मौके पर छात्र नेताओं का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगातार युवाओं के साथ हल किया जा रहा है और नौकरी के नाम पर उनके साथ धोखेबाजी की जा रही है. वे कहते हैं कि जिस तरह से पूर्व में व्यापम घोटाला हुआ था उसी घोटाले की तर्ज पर पटवारी परीक्षा में भी घोटाला हुआ है. बेलबाग पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। जिसके कब्जे से 345 नशीले इंजेक्शन जब्त करने की कार्रवाई की गई है। दरअसल बेलबाग पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कूटी में दो युवक इंजेक्शन की सप्लाई कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया लेकिन इस बीच दूसरा आरोपी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नशीले इंजेक्शन जब्त करते हुए आरोपी रितेश चौधरी के खिलाफ धारा 328 भादवि तथा 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट और 18(सी) औषधि प्रसाधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की हैं।


खबरें और भी हैं