राष्ट्रीय
07-Aug-2020

भारी बारिश और बाढ़ के चलते केरल के इडुक्की जिले के राजमला इलाके में भूस्खलन हुआ है। केरल पुलिस के अनुसार इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जो अभी और बढ़ने की आशंका है वहीं 10 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया है। वन अधिकारी और अन्य आपातकालीन सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करने के लिए भारतीय वायु सेना से संपर्क किया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि एक मोबाइल मेडिकल टीम और 15 एंबुलेंस को इडुक्की भेजा गया है। 2 अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई के पास है। इस मामले की जांच करने वाली टीम में बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली गगनदीप सिंह गंभीर भी शामिल हैं। 2004 बैच की गुजरात कैडर की आईपीएस गगनदीप इसके पहले भी कई गंभीर मामलों की जांच कर चुकी हैं। देश के बेहतरीन आईपीएस अधिकारियों में शुमार गगनदीप का जन्म मुजफ्फरपुर में हुआ और वो यहीं पली बढ़ी हैं। 3 कोरोना काल में शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने देश को एक और तोहफा दिया। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश की पहली 'किसान रेलÓ को हरी झंड़ी दिखाकर महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित देवलाली से बिहार के दानापुर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने नरेंद्र तोमर ने कहा कि किसान रेल से सस्ती दरों पर कृषि उत्पादों, खासतौर से जल्दी खराब होने वाली उपज के परिवहन में मदद मिलेगी। 4 कांग्रेस पार्टी और चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच बीजिंग में सात अगस्त 2008 को हुए समझौते को लेकर दायर याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को सुनवाई करने से इनकार कर दिया। अदालत ने याचिकाकर्ता को पहले उच्च न्यायालय जाने को कहा। याचिका में इस मामले की जांच सीबीआई और एनआईए द्वारा कराए जाने की मांग की गई थी। मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता को पहले उच्च न्यायालय जाने को कहा। इस दौरान अदालत ने डील पर हैरानी जताते हुए कहा, किसी विदेशी सरकार द्वारा किसी राजनीतिक दल के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने के बारे में कभी नहीं सुना। 5 दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। आज दिल्ली सरकार ने ई-वाहन नीति लागू कर दी है। इसके साथ ही सरकार इसे प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि भी लोगों को देगी। केजरीवाल ने इस योजना के लॉन्च के दौरान कहा कि, इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी तैयार है, इसे दिल्ली सरकार द्वारा नोटिफाई कर दिया गया है। आज से पांच साल बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल की चर्चा की जाएगी तो दिल्ली का नाम सबसे ऊपर रखा जाएगा। 6 दिल्ली के आबकारी विभाग ने फैसला किया है कि अब राजधानी में शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात बजे तक खुली रहेंगी। पहले इनका समय सुबह 10 बजे से रात 9.00 बजे तक था। इस तरह अब यह दुकानें एक घंटे ज्यादा खुली रहेंगी। माना जा रहा है कि विभाग का यह फैसला दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लिया गया है। 7 जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री के अपहृत जवान शाकिर मंजूर के कपड़े शोपियां में एक बाग में मिले हैं। मामले की जानकारी होते ही सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है। बड़े पैमाने पर शुरू किए गए इस तलाशी अभियान में इलाके का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है। बता दें कि बकरीद पर घर आए सेना के जवान का आतंकियों ने रविवार देर शाम अपहरण कर लिया था। जवान 162 टीए में दक्षिणी कश्मीर के बालापुर में 12 सेक्टर हेडक्वार्टर में तैनात था। इलाके की घेराबंदी कर स्निफर डॉग्स की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 8 उच्चतम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से शुक्रवार को कहा कि वह कुछ इलाकों में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल करने की संभावना तलाशे। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उच्च गति की इंटरनेट सेवा बहाल करने पर निर्देश लेने के लिए समय मांगते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में नए उपराज्यपाल की नियुक्ति हुई है। उपराज्यपाल पद से जी सी मुर्मू के इस्तीफा देने के बाद मनोज सिन्हा को नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। 9 भारतीय रिजर्व बैंक ने अब पायलट आधार पर ऑफलाइन यानी बिना इंटरनेट के कार्ड और मोबाइल के जरिए छोटी राशि के भुगतान की अनुमति दे दी है। इसके तहत एक बार में 200 रुपये तक भुगतान की अनुमति होगी। इस पहल का मकसद उन जगहों पर भी डिजिटल लेन-देन के लिए ग्राहकों को प्रोत्साहित करना है, जहां इंटरनेट से संपर्क की कनेक्टिविटी कम है। इस संदर्भ में जारी अधिसूचना के अनुसार पायलट योजना के अंतर्गत पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर बैंक और गैर-बैंक, ऑफलाइन डिजिटल भुगतान की पेशकश कर सकते हैं। 10 भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए चुने गए चार अंतरिक्ष यात्रियों ने रूस के अंतरिक्ष संगठन रोस्कोस्मोस की एक सहायक कंपनी ग्लेवकोस्मोस में प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। एजेंसी ने बताया कि अंतरिक्ष यात्री अच्छे स्वास्थ्य में हैं और वे अपने प्रशिक्षण को जारी रखने को लेकर दृढ़ हैं। ग्लेवकोस्मोस ने कहा, आज तक, भारतीय कॉस्मोनॉट्स ने सर्दियों में (फरवरी 2020 में पूरा हुआ), पानी की सतह पर (जून 2020 में पूरा हुआ), गर्मियों में (जुलाई 2020 में पूरा) दलदली क्षेत्रों में एक असामान्य वंश मॉड्यूल के लैंडिंग की स्थिति में चालक दल की कार्रवाई को लेकर प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। 11 जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के लिए सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं। इसी क्रम में पुंछ जिले के शशितार वन क्षेत्र में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान एक आतंकवादी ठिकाना मिला, जिसे सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया है। इस आतंकी ठिकाने से दो एके-47 और चार मैगजीन बरामद हुई हैं। इस सफल ऑपरेशन ने आतंकियों द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने की नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया है। 12 मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर 1 अगस्त से गाड़ी चलाते समय सावधान रहने की जरूरत है। अगर दो टोल प्लाजा की बीच की 50 किमी की दूरी तय करने में 37 मिनट से कम समय लगा, तो एक हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। एक अधिकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र हाइवे पुलिस ने इस सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने के लिए यह निर्णय लिया है। एक्सप्रेस-वे पर अतीत में कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं और उनमें से ज्यादातर की वजह तेज रफ्तार रही। 94 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। 13 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के रिसॉर्ट में शुक्रवार को तीन युवा एके-47 राइफल के साथ घुस गए। हालांकि पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पाम बीच पुलिस ने बताया कि कि ट्रंप उस वक्त वहां नहीं थे, रिसॉर्ट फिलहाल बंद है। यह पहली बार नहीं है जब मार-ए-लेगो तक कोई घुसपैठिया पहुंचा हो। पहले भी कुछ मौकों पर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।


खबरें और भी हैं