क्षेत्रीय
10-Sep-2019

आचार्य विद्यासागर जी के आहार देश के विख्यात श्रावक श्रेष्ठी आर के मार्बल एवं वंडर सीमेंट के मालिक अशोक पाटनी और धर्मपत्नी सुशीला पाटनी के चौके में संपन्न हुये। नेमावर में आचार्य विद्यासागर महाराज का चातुर्मास हो रहा है वहां पर राजस्थान से पधारे अशोक पाटनी और उनके परिवार जनों ने आचार्य विद्यासागर महाराज को जो आहार दिए हैं उसका अनुपम और मनोहारी दृश्य 8 सितंबर 2019 का है.


खबरें और भी हैं