वीडियो के माध्यम से सोमेंद्र ने किया लोगों से वादा तीन माह पूर्व सूने घर से हुई चोरी का पुलिस ने किया का खुलासा तेन्दूपत्ता तोडऩे परिवार सहित गये एक व्यक्ति भालू के हमले से घायल लगभग १ साल पहले पुलिस द्वारा डबल मनी के सरगनाओ के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए लगभग ₹१० करोड़ बरामद किए गए थे और उसके बाद से सरगना गिरफ्तार होते गए एजेंट गिरफ्तार होते गए और निवेशक अपना सिर पकड़ कर बैठ गए एक बारगी तो जब सोमेंद्र हाईकोर्ट में लड़ाई लड़ कर जेल से बाहर आया तो लोगों ने जश्न मनाने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी लेकिन उसका जेल से बाहर आना ज्यादा दिन तक नहीं टीका और आखिरकार कानूनी शिकंजे को कसता हुआ देख उसे फरार होना पड़ा और लगभग एक साल बाद सोमेंद्र ने वीडियो के माध्यम से लोगों से वादा किया है कि वह २५ जून को जय माता दी रियल एस्टेट के सभी निवेशकों के पैसे वापस कर देगा उसने यह पूरे विश्वास के साथ कहा और यह भी बताया कि उसका परिवार अब भी गांव में ही है ऐसा बोल कर उसने प्रशासन की उस कार्यवाही पर सवालिया निशान भी खड़ा कर दिया है बालाघाट क्षेत्र मे हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक बालाघाट द्वारा निर्देशित किये जाने पर बालाघाट पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना रूपझर चौकी क्षेत्र के दुगलटोला उकवा निवासी रामदयाल जैतवार के सूने घर से २१ फरवरी २०२३ को रात्रि में चोरी की वारदात होने की रिपोर्ट रूपझर थाना में दर्ज कराई। विवेचना के दौरान उकवा पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र एवं सायबर सेल के माध्यम से तकनीकी अनुसंधान किया जाकर प्रकरण के मुख्य आरोपी आकाश भोजकको पकड़ा गया एवं आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मशरूका बरामद किया गया बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की वनवासी कथा का आयोजन परसवाड़ा क्षेत्र के भादुकोटा में २३ और २४ मई को आयोजित किया गया है। लेकिन पंडित धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा कलार समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ की गई गलत बयानबाजी के खिलाफ १६ मई को स्थानीय आ बेडकर चौक में स्थित सहस्त्रबाहु चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया। कलार समाज व आदिवासी समाज ने संयुक्त रूप से आ बेडकर चौक स्थित उद्यान में बैठक आहूत कर वहां से रैली निकालकर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सहस्त्रबाहु भगवान के खिलाफ की गई गलत बयानबाजी पर माफी मागेें जाने का ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा है कि निश्चित सफलता के लिए लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए। वे आज विकास हमर सम्मान निःशुल्क कोचिंग क्लासेस की लाईव क्लासेस का शुभारंभ करते हुए छात्र छात्राओं को सफलता के मंत्र शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय में बता रहे थे कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि रास्ता स्पष्ट हो और संसाधन उपलब्ध हो तो फिर कुछ भी असम्भव नही है। उन्होंने कहा कि बिना परिश्रम के कुछ नहीं हो सकता है। इसलिए परिश्रम ईमानदारी से करना चाहिए। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि सिविल सेवा की तैयारी बेहतर इंसान भी बनाती है। उन्होंने अपनी सिविल सर्विसेज की तैयारी की यात्रा एवं अनुभव भी छात्र छात्राओं को साझा किया वारासिवनी पुलिस ने जिन आरोपियों को पेट्रोल पंप में डकैती की योजना में गिरफ्तार किया था। उन्हीं आरोपियों से पुलिस को बड़ी मात्रा में बाइक चोरी का रहस्य पता चला। मामले में पकड़ाए आरोपियों की निशानदेही पर वारासिवनी पुलिस ने बाइक को चोरी कर बेचने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की बाइक सस्ते दामों में खरीदने वालों को भी मामले में आरोपी बनाया है। पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे आरोपियों से देशी कट्टाए जिंदा कारतूस सहित 15 लाख रुपए की 35 बाइक बरामद की। बालाघाट. शहर मु यालय से करीब ६ किलोमीटर दूरी पर स्थित छोटी कु हारी निवासी नरबद पिता रतीराम बिसाने अपने परिवार के साथ गांव के समीप उमरदोनी के जंगल में तेन्दूपत्ता तोडऩे गये थे। इस दौरान जंगल में अचानक तीन भालू दिखाई दिये जिसमें दो भालुओं ने नरबद बिसाने पर हमला कर घायल कर दिया। घायल नरबद को उपचार के लिए १०८ ए बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया। इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को भी दी गई। जिन्होंने पहुंचकर सहायता राशि भी प्रदान कराई।