1. पॉजिटिव और निगेटिव के चक्कर में एक महिला को दो बार दफनाया नासिक में कोरोना पॉजिटिव और निगेटिव के चक्कर में एक महिला को दो बार दफनाया गया। घटना नासिक के मनमाड़ की है। महिला को उसके पति के ठीक बगल में दफनाने के लिए उसके बेटे को पौने 3 महीने तक सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़े और अधिकारियों से गुहार लगानी पड़ी। महिला ने बेटे को पति के बगल में दफनाने की अंतिम इच्छा जताई थी। 2 बंगाल पहुंचते ही अमित शाह ने दीदी को दिया झटका दो दिन के बंगाल दौरे पर गए अमित शाह शनिवार को मिदनापुर पहुंचे। यहां उनकी रैली के दौरान TMC छोड़ चुके और ममता के खास रहे पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा का दामन थाम लिया। सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की और 10 MLA ने भी भाजपा जॉइन की है। इनमें 5 विधायक तृणमूल कांग्रेस के हैं। इस पर शाह ने कहा कि चुनाव आते-आते दीदी अकेली रह जाएंगी। 3 ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स 7 सीटर हेक्टर प्लस लाने की तैयारी में भारतीय ऑटो बाजार में ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स अब 7 सीटर हेक्टर प्लस को लाने की तैयार कर चुकी है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार को जनवरी 2021 में पेश किया जाएगा। अभी हेक्टर 5 सीटर और हेक्टर प्लस 6 सीटर वैरिएंट में आती है। हेक्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12,83,800 रुपए है। ये पेट्रोल, हाइब्रिड पेट्रोल और डीजल इंजन वैरिएंट में मौजूद है। 4 इतिहास में इससे पहले कभी नहीं आया ऐसा बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इस बार सरकार ऐसा बजट तैयार कर रही है जो देश के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं आया है। इसके लिए इंडस्ट्री से मिल रहे विकास को प्रेरित करने वाले आइडिया और इनपुट का सहारा लिया जा रहा है। 5 मोदी की मां से ब्रिटेन के सिखों की अपील ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड शहर की सिख एसोसिएशन ने किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा को खत लिखा है। ब्रिटिश एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन ऑफ सिख ने 14 दिसंबर को लिखे खत में कहा कि किसान आंदोलन को लेकर कुछ लोग पंजाब की माताओं को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए और आपको अपने बेटे से इस बारे में बात करनी चाहिए। 6 कड़ाके की ठंड शुरू शिमला और कश्मीर में बर्फबारी के बाद अब दिल्ली में भी कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। दिल्ली के जाफरपुर में पारा शिमला के बराबर पहुंच गया है। यहां तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। वहीं पंजाब के अमृतसर में ठंड ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां पारा 0.4 डिग्री पर पहुंच गया है। जालंधर में तापमान 1.6 डिग्री रहा। 7 पी.एम. ने कहा विकास में टाटा ग्रुप का रोल सराहनीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत के विकास में टाटा ग्रुप का रोल सराहनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसोचैम फाउंडेशन वीक 2020 को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 100 सालों में इंडस्ट्री चैंबर देश के स्वतंत्रता संघर्ष सहित भारत के विकास के उतार-चढ़ाव का साक्षी रहा है। 8 पीएम मोदी की अपील का भी किसानों पर कोई असर नहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की चिट्ठी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बावजूद किसान आंदोलन 24वें दिन भी जारी है। किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी और हरियाणा बॉर्डर पर डटे हुए हैं। दिल्ली में बढ़ती ठंड और सर्द हवा के बीच भी वे पीछे हटने को तैयार नहीं है। 9 एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की सबसे शर्मनाक हार एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चल रहा था। गुलाबी गेंद से खेले जा रहे पहले डे-नाइट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ढाई दिन के भीतर मात देते हुए शनिवार को 8 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का यह सबसे खराब प्रदर्शन है जब पूरी टीम सिर्फ 36 रनों पर ढेर हो गई। 10 1 करोड़ से उपर पहुंचे कोरोना मरीज भारत में कोरोनावायरस की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार हो गया है। इस मामले में हम दुनिया के 220 देशों और आइलैंड की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हमसे आगे अमेरिका है। यहां सबसे तेज 290 दिनों में ये आंकड़ा 1 करोड़ पहुंच गया था। 11 RSS के प्रवक्ता एमजी वैद्य का निधन आरएसएस के पहली पीढ़ी के स्वयंसेवक व प्रवक्ता का दायित्य का निर्वहन करने वाले एमजी वैद्य का 97 वर्ष की उम्र में 19 दिसम्बर को नागपुर में निधन हो गया। एमजी वैद्य आरएसएस के संस्थापक डॉ हेडगेवार के साथ काम कर चुके थे। उनके पुत्र डॉ मनमोहन वैद्य वर्तमान में आरएसएस के सह सरकार्यवाह हैं।