राष्ट्रीय
02-Dec-2019

1 अयोध्या फैसले के खिलाफ जमीयत ने दाखिल की पुनर्विचार याचिका अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी गई है। जमीयत-ए-उलेमा-ए-हिन्द ने यह याचिका दायर की गई है। जमीयत के वकील एम सिद्दीकी ने सोमवार को दोपहर में याचिका दायर की गई। याचिका के जरिए मांग गई है कि सुप्रीम कोर्ट 9 नवंबर के अपने फैसले पर रोक लगाए। 2 हैदराबाद हत्याकांड पर संसद में चर्चा हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ देशभर में गुस्सा बना हुआ है। वहीं सोमवार को यह मामला संसद में भी उठा। कांग्रेस ने इस पर चर्चा की मांग की। राज्यसभा में सपा सदस्य जया बच्चन ने बड़ा बयान दिया और कहा कि हैदराबाद के दोषियों को जनता के हवाले कर दिया जाना चाहिए। 3 फिर फिसली कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की जुबान सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर से विवादित टिप्‍पणी कर दी। इस बार उन्‍होंने देश की वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण पर आक्षेप किया है। लोकसभा में चौधरी ने निर्मला सीतारमण पर अभद्र टिप्‍पणी करते हुए उन्‍हें श्निर्बलाश्कहा। 4 अब आरबीआई कर सकता है ब्‍याज दरों में कटौती देश में आर्थिक मंदी की बनती स्थिति के चलते यह संभावना बनी है कि इस सप्‍ताह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को ब्‍याज दरों में कटौती करे। बताया जा रहा है कि आरबीआई ब्‍याज दरों पर 5 दिसंबर को फैसला ले सकता है। 5 2024 से पहले पूरे देश में एनआरसी लागू करेंगेरू अमित शाह झारखंड के चक्रधरपुर व बहरागोड़ा में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी जनसभा में कहा, ष्जब मैं 2024 में आपसे वोट मांगने आऊंगा तो उससे पहले पूरे देश में एनआरसी लागू करके घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम भाजपा करेगी। 6 नेपाल की अंजलि ने 13 गेंदों पर बिना रन दिए 6 विकेट लिए नेपाल की अंजलि चंद ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 13 गेंदों पर बिना कोई रन दिए 6 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने काठमांडू में हो रहे साउथ एशियन गेम्स में मालदीव के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया। 7 भारत आए स्वीडन के राजा, खुद उठा कर लाए अपने बैग स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ और रानी सिल्विया सोमवार को दिल्ली पहुंचे. उन्होंने अपने बैग्स खुद उठा रखे थे. स्वीडन के राजा को इस तरह से देख सोशल मीडिया पर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. 8 सब लेफ्टिनेंट शिवांगी बनीं नौसेना की पहली महिला पायलट सब लेफ्टिनेंट शिवांगी ने भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बन गई हैं। कोच्चि में आज उन्होंने अपनी ऑपरेशन ट्रेनिंग पूरी कर ली है। वह आज से ही कोच्चि में ऑपरेशन ड्यूटी में शामिल हो जाएंगी। वह आज से फिक्स्ड विंग सर्विलांस डोर्नियर विमानों को उड़ाएंगी। 9 अंडर-19 वर्ल्ड कप - मौजूदा चौम्पियन भारतीय टीम का ऐलान सीसीआई ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। मौजूदा चौम्पियन टीम की कप्तानी प्रियम गर्ग को सौंपी गई, जबकि विकेटकीपर ध्रुव चंद जुरेल को उपकप्तान बनाया गया। 10 शेयर बाजार ने फ्लैट स्तरों पर कारोबार किया खत्म शेयर बाजार ने सोमवार को फ्लैट स्तरों पर कारोबार खत्म किया। सेंसेक्स 8 अंक ऊपर 40,802.17 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 7.85 प्वाइंट नीचे 12,048.20 पर हुई।


खबरें और भी हैं