(1) यूपी में टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई , नौ यात्रियों की मौत उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आज गुरुवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां के देवा इलाके में बबुरी गांव के पास एक टूरिस्ट बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में 9 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 27 घायल हैं। इनमें कई गंभीर हैं। ऐसे में मौतों की संख्या बढ़ सकती है। (2) आज दिखी शेयर मार्केट में तेजी , सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर नवरात्री के पहले दिन आज गुरूवार को भारत के शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। सेंसेक्स 59,632 पर और निफ्टी 17,810 पॉइंट पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 480 पॉइंट चढ़कर 59,674 पर और निफ्टी 140 पॉइंट चढ़कर पर 17,780 पर कारोबार कर रहा है। (3) कांग्रेस आलाकमान झुका, महीने के अंत में सीडब्लूसी बैठक कांग्रेस पार्टी में आलाकमान से असंतुष्ट चल रहे जी-23 के सदस्यों सहित कई दिग्गज कांग्रेसियों ने पंजाब समेत अन्य राज्यों में चल रही उथल-पुथल पर विचार-विमर्श के लिए कार्यसमिति की बैठक बुलाने की मांग की थी , कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक़ इस महीने अक्टूबर के अंत में दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो सकती है. (4) आज दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्रालय की अहम बैठक जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन पर आज दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्रालय की अहम बैठक रखी गयी है , बैठक में आगे की रणनीति और आतंकी आपरेशन पर चर्चा होगी | (5) मौलाना कलीम सिद्दीकी के पास करोड़ों की संपत्ति यूपी के लखनऊ में अवैध धर्मांतरण गिरोह संचालित करने तथा धर्मांतरण के लिए , भारी मात्रा में अवैध विदेशी फंडिंग प्राप्त करने के आरोप में गिरफ्तार हुए मौलाना कलीम सिद्दीकी , और उसके तीन सहयोगियों के पास करोड़ों की संपत्ति होने के सबूत यूपी एटीएस को मिले है। (6) पीएम मोदी ने दी ननवरात्री पर्व की बधाई पीएम मोदी ने देश की जनता और सभी को नवरात्रि पर्व की बधाई दी है , पीएम ने कहा है की ये त्योहार सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाए | (7) ममता बनर्जी आज विधायक पद की शपथ लेंगी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गुरुवार को विधायक पद की शपथ लेंगी , ममता ने भवानीपुर से BJP की प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया है। जीतने के बाद ममता ने कहा है की भवानीपुर में करीब 46% नॉन बंगाली हैं और इन सभी ने मुझे वोट दिए। (8) असम भारत का पहला ई फिश मार्केट ऐप लॉन्च मत्स्य पालन ग्रामीण क्षेत्रों में एक मजबूत व्यवसाय उभर कर सामने आया है , इसी को लेकर असम ने मछली पालकों के लिए 'फिशवाले' ऐप लॉन्च किया है , जिसे भारत का पहला ई फिश मार्केट ऐप कहा जा रहा है. (9) आईपीएल में आज कोलकाता और राजस्थान भिड़ेंगे आज गुरुवार को IPL में होने वाले डबल हेडर मुकाबले में दूसरी भिड़ंत कोलकाता और राजस्थान के बीच होगी। ये इस सीजन का 54वां मुकाबला है। यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को कोलकाता हर हाल में जीतना चाहेगी। (10) जीयो नेटवर्क डाउन , लोगो ने मजेदार मीम शेयर किये देशभर में JIO का मोबाइल नेटवर्क कल डाउन था , इससे कई यूजर्स परेशान रहे , तो कई लोगो ने इसे जमकर ट्रोल करते हुए मजेदार मीम शेयर किये , पिछले दिनों फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम डाउन होने पर भी लोगों ने कई मजेदार मीम शेयर किए थे।