व्यापार
13-Feb-2021

1 सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं। पेट्रोल की कीमतें 25-30 पैसे तक बढ़ाई गई हैं, वहीं डीजल के दामों में 35 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के गंगानगर में बिक रहा है। यहां पेट्रोल 98.98 रुपए और डीजल 90.82 रुपए प्रति लीटर है। वहीं महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 97.05 रुपए और डीजल 86.44 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। 2 2020 में ब्रिटेन की इकोनॉमी में लगभग 300 साल की सबसे बड़ी गिरावट आई और उसका साइज 9.9 फीसदी घट गया। कोरोना वायरस के कारण दुकानों और रेस्टोरेंट पर ताला लग गया। ट्रैवल इंडस्ट्री का बुरा हाल है। मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में भी काफी कमी आई है। 2020 में ब्रिटेन की इकोनॉमी के साइज में गिरावट ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस के दौरान 2009 में आई गिरावट के दोगुने से ज्यादा है 3 केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के परिवार वालों के लिए बड़ी घोषणा की है। सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद उनके परिवार को पेंशन के रूप में अब 1.25 लाख रुपए मिलेगा। अभी यह सीमा अधिकतम 45 हजार रुपए थी। यानी इसमें ढाई गुना इजाफा किया गया है। संसद में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिकतम सीमा अब 1.25 लाख रुपए की होगी। 4 फ्रैंकलिन टेंपलटन की छह म्यूचुअल फंड स्कीमों को बंद करने के लिए पिछले साल दिसंबर में अपनाया गया ई-वोटिंग प्रोसेस सही था। सुप्रीम कोर्ट ने इस बाबत ऑर्डर जारी करते हुए कहा कि इन स्कीमों के यूनिटहोल्डर्स को सुप्रीम कोर्ट के पुराने ऑर्डर के हिसाब से भुगतान जारी रहेगा। कोर्ट ने 2 फरवरी को जारी आदेश में फंड की छह डेट स्कीमों के यूनिटहोल्डर्स को तीन हफ्ते के भीतर 9,122 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा था। 5 इस साल जनवरी में महंगाई दर घटी है। इसकी मुख्य वजह सब्जियों की कीमत में गिरावट है। सालाना आधार पर जनवरी में सब्जियों के दाम 15.84 फीसदी कम रहे। दूसरी ओर ऑयल और फैट सेगमेंट में 19.71 फीसदी और दाल की कीमत में 13.39 फीसदी की बढ़त रही। अंडे का दाम 12.85 फीसदी, मीट और मछलियों के सेगमेंट में 12.54 फीसदी की बढ़ोतरी रही। 6 एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो और स्पाइजेट ने नई फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की है। इंडिगो ने 28 मार्च से देशभर में 22 नई फ्लाइट्स की घोषणा करके क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने का फैसला किया है, वहीं स्पाइसजेट ने कहा कि वह 24 नई घरेलू फ्लाइट्स शुरू कर रही है। खास बात यह है कि ये क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना-उड़ान के तहत पर्यटक स्थलों, मेट्रो शहरों और मार्गों को कवर करेंगी। 7 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा सोशल मीडिया फर्म पिंट्रेस्ट को खरीदने की खबरें आ रही हैं। पिंट्रेस्ट की वैल्यू 51 अरब डॉलर (करीब 3.7 लाख करोड़ रुपए) है। द फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट अपने क्लाउड कम्प्यूटिंग प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन कम्युनिकेशन का एक पोर्टफोलियो बनाने के लिए पिंट्रेस्ट को खरीदना करना चाहती है। कोविड महामारी के दौरान पिंट्रेस्ट की मार्केट वैल्यू 600 फीसदी तक बढ़ गई है।


खबरें और भी हैं