क्षेत्रीय
31-Aug-2023

यह कहावत यहाँ विल्कुल सटीक होती नजर आ रही है क्योंकि ऐसा ही एक मामला सीहोर जिले के गाँव सातनबाड़ी से सामने आया है यहाँ वन विभाग भूमि पर बड़ा खेल हो रहा है वन भूमि में हो रहा है कब्जा जहां सातनबाड़ी के पास मेंडोरा बीट पर वन विभाग ने अपना प्लांटेशन यानी की सागोन के पेड़ लगाए हैं लेकिन कुछ लोग यहां पर वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे और हरे-भरे पेड़ों की कटाई कर रहे हैं लेकिन वन विभाग के अधिकारियों का इस और कोई ध्यान नहीं है #sehorenews #mpnews #hindinews #forest #forestguard


खबरें और भी हैं