क्षेत्रीय
14-Jan-2023

पवन विश्वकर्मा निवासी नीलबड जो की फ़ायनेंस कंपनी में कार्यरत है रेहटी के सलकनपुर और नकटीतलाई से रुपये की रिकबरी कर जा रहे तभी पवन को क़लबाना नहर के पास दो व्यक्तियों ने आख़ में मिर्ची पाउडर डाल कर पवन से 48530 रू लूट लिए जिसकी शिकायत रेहटी थाने में की रेहटी पुलिस द्वारा गणेश भिलाला नकटीतलाई से कड़ी पूछताछ करने पर बताया गणेश भिलाला अपने दो साथी नितिन चाबे अजय के साथ यह घटना को अंजाम दिया साथ ही आरोपियों से सख़्त पूछताछ में एक घटना और इसी तरह से करना क़बूल किया पुलिस द्वाराविभिन्न धराओ में केश दर्ज कर आरोपियों को कोट में पेश किया।


खबरें और भी हैं