क्षेत्रीय
07-Dec-2019

भोपाल में 9 से 13 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की अखिल भारतीय खेल-कूद प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि भोपाल में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अखिल भारतीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन होना मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है। गौरतलब है कि भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की अखिल भारतीय खेल-कूद प्रतियोगिता 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक आयोजित की जा रही है। राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश समेत 23 राज्यों के 3500 खिलाड़ी और 1500 पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। प्रतियोगिताएँ टी.टी. नगर स्टेडियम, लाल परेड ग्राउंड, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय ग्राउंड, अंकुर स्कूल ग्राउंड 6 नंबर स्टॉप पर होंगी। तैराकी की प्रतियोगिता प्रकाश तरण पुष्कर में होगी।


खबरें और भी हैं