(1 ) सामना में बीजेपी पर तंज कहा " मोदी है तो मुमकिन है " शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा गया है , सामना में लिखा है की पीएम मोदी के के मन में जो है, वो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जरिए करवाया जा रहा है. नड्डा के ही जरिए उत्तराखंड व कर्नाटक के मुख्यमंत्री बदले गए. गुजरात का मुख्यमंत्री भी एक झटके में बदल दिया गया और वहां तो पूरे मंत्रिमंडल का नवीनीकरण कर दिया गया. (2 ) पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम का केंद्र पर निशाना केन्द्र की मोदी सरकार ने 17 सिंतबर को कर्नाटक में कोरोना की सबसे ज्यादा वैक्सीन की डोज दी है इस आकड़े ने यूपी-बिहार को भी पछाड़ दिया है , इस बात पर पूर्व गृहमंत्री पी चिदमबरम ने केंद्र पर निशाना साधते हुए पूछा हसि की इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन के लिए पीएम के जन्मदिन का इंतजार क्योंलिया गया (3 ) पैन से आधार लिंक करवाने की डेडलाइन बढ़ाई केन्द्र की मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से लिंक करने की डेडलाइन फिर से बढ़ा दी है , अब यह डेडलाइन 22 मार्च तक बढ़ा दी गयी है | (4 ) आज गोवा के स्वस्थ्यकर्मियों से बात करेंगे पीएम पधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना के मसले पर गोवा के स्वस्थ्यकर्मियों और वैक्सीन लाभार्थियों से बातचीत करेंगे , मोदी की यह बातचीत वर्चुअल होगी (5 ) देश ममता बैनर्जी को चाहता है - टीएमसी बंगाल की सबसे बड़ी पार्टी और यूपीए में शामिल टीएमसी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी पर तंज कसा है , टीएमसी का कहना है की राहुल गांधी पीएम मोदी का विकल्प बनने में विफल रहे, इसलिए देश ममता को चाहता है (6 ) राजस्थान के पुष्कर में सपा सेण्टर पर छापा , आठ गिरफ्तार राजस्थान के पुष्कर में स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करने का एक ट्रेनी आईपीएस ने भंडाफोड़ किया है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 6 युवतियों व दो युवकों को अरेस्ट किया है. पुष्कर में यह धंधा बाहर के राज्यों से आई युवतियां करती थीं (7 ) कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए भारत में अब बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 हजार 662 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 281 लोगों की मौत हो गई (8 ) पंजाब में आज कैप्टन अमरिंदर की अग्नि परीक्षा ! आज पंजाब कांग्रेस के लिए बड़ा दिन है., पंजाब में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. कांग्रेस महासचिव अजय माकन पर्यवेक्षक के रूप में चंडीगढ़ पहुंच रहे है , राजस्थान सरकार में मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब का दूसरा पर्यवेक्षक बनाया गया है. (9 ) मुंबई के नागपाड़ा से संदिग्ध आतंकी जाकिर गिरफ्तार महाराष्ट्र एटीएस और मुंबई क्राइम ब्राच की सयुंक्त टीम ने आज साउथ मुंबई के नागपाड़ा इलाके से एक संदिग्ध आतंकी आतंकी जाकिरको गिरफ्तार किया है , बताया जा रहा है कि जाकिर का पिछले दिनों धारावी इलाके से गिरफ्तार आतंकी जॉन मोहम्मद शेख से लिंक सामने आया है. (10 ) माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम का सहयोगी गिरफ्तार महाराष्ट्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB के मुताबिक़ उसने माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के एक कथित सहयोगी को गिरफ्तार किया है. एनसीबी ने नवी मुंबई से मादक पदार्थ के एक मामले में अजीम भाई को गिरफ्तार किया , अजीम भाई के खिलाफ सात मामले दर्ज हैं और उसे मेफिड्रोन बरामद होने के संबंध में गिरफ्तार किया गया