व्यापार
10-Oct-2019

1 प्याज के बाद अब टमाटर के भाव में भी तेजी का सिलसिला जारी है. दिल्ली और मुंबई में फुटकर में टमाटर के भाव 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र में चुनावी मौसम के बीच टमाटर का भाव 80 रुपये प्रति किलो पहुंचने से विपक्षी सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. 2 रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर आई है. कंपनी ने पूरी तरह से मुफ्त कॉलिंग की सुविधा बंद करने जा रही है. रिलायंस जियो ने फैसला लिया है कि अगर कोई जियो उपभोक्ता किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करता है तो उसे पैसे खर्च करने होंगे. 3 केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले किसानों और केंद्रीय कर्मचारियों के साथ ही आशा कार्यकर्ताओं को भी तोहफा दिया है. सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं को राहत देते हुए मानदेय दोगुना कर दिया है. इस बदलाव के बाद अब आशा कार्यकर्ताओं को पहले के एक हजार रुपये के मुकाबले अब दो हजार रुपये मिलेंगे. 4 सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए उनका महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी करने को हरी झंडी दे दी है. कैबिनेट के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों को 12 की बजाय 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. इसका फायदा करीब 50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा. 5 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से होम, ऑटो और पर्सनल लोन पर ब्याज दर घटाने के ऐलान के बाद ग्राहकों को एक झटका दिया गया है. बैंक की तरफ से सेविंग अकाउंट पर ब्‍याज घटा दिया गया है. अब 1 लाख रुपये तक की जमा पर 3.50ः की जगह 3.25ः सालाना ब्‍याज मिलेगा. यह ब्‍याज दर 1 नवंबर 2019 से लागू होगी.


खबरें और भी हैं