राष्ट्रीय
23-Feb-2021

पाक सांसद का नाबालिग से निकाह पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के बलूचिस्तान से 62 वर्षीय सांसद मौलाना सलाहउद्दीन अयूबी ने 14 साल की बच्ची से शादी कर ली। मामला कुछ वक्त पुराना है। पहले भी चर्चा में आया था, लेकिन तब इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी। अब एक NGO की अपील पर पुलिस इसकी जांच करने जा रही है। बच्ची के पिता ने भी निकाह की पुष्टि की है। मुंबई में 12 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत सोमवार सुबह ऐरोली में एक 12 साल के बच्चे की बिजली की करेंट लगने से मौत हो गई। लड़का सड़क किनारे रखी हुई लोहे की एक सीढ़ी के संपर्क में आया था। यह सीढ़ी बिजली के तार को छू रही थी। इसमें दौड़ते हाई वोल्टेज करेंट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही सेकंड में लड़के की बॉडी में आग लग गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। न्यूजीलैंड में बिना तारों के होगी बिजली सप्लाई बिना तारों के बिजली की सप्लाई की कल्पना साकार होने वाली है। आने वाले महीनों में न्यूजीलैंड की एक फर्म एमरोड, ऊर्जा वितरण कंपनी पावरको और टेस्ला मिलकर इसका ट्रायल करने जा रहे हैं। ये तीनों ऑकलैंड उत्तरी द्वीप में स्थित एक सोलर फार्म से कई किमी दूरदराज स्थित बस्तियों में बीम एनर्जी के जरिए बिजली पहुंचाने की तैयारी कर रहे हैं। ममता का परिवार घोटाले में फंसा कोयला घोटाले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू रुजिरा बनर्जी से मंगलवार को CBI ने करीब पौने दो घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, CBI ने रुजिरा से पैसों के लेनदेन और अचानक संपत्ति बढ़ने को लेकर कई सवाल किए। बताया जाता है कि इस दौरान रुजिरा के साथ उनके पति अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहे। दिशा रवि को एक लाख के बॉन्ड पर जमानत किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट मामले में क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को जमानत मिल गई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को दिशा को एक लाख के बॉन्ड पर सशर्त जमानत दे दी। महाराष्ट्र में 7 दिन के अंदर 34 हजार से ज्यादा मरीज मिले महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। पिछले 7 दिन के अंदर यहां 34 हजार 788 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके पहले 9 से 15 फरवरी के बीच ये आंकड़ा 18 हजार 841 था। साफ है कि इस हफ्ते कोरोना के मामले लगभग दोगुने हो गए हैं। गुजरात में भाजपा को बहुमत गुजरात में 6 महानगर पालिका चुनावों में काउंटिंग जारी है। अहमदाबाद समेत 6 महानगर पालिका (मनपा) की कुल 576 सीटों पर 21 फरवरी को वोट डाले गए थे। 6 में से 5 मनपा यानी अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, जामनगर और भावनगर में भाजपा को बहुमत मिल गया गया है। भाजपा 339 और कांग्रेस 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कंगना मनाली में खोलने जा रही कैफे और रेस्ट्रॉन्ट कंगना ने ट्वीट कर फैन्स को जानकारी दी है कि वह फिल्मों की दुनिया से अलग हटकर अब फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं।कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मेरा नया वेंचर, मेरा सपना आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं, फिल्मों के अलावा मेरा दूसरा पैशन फूड है और फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में मैं अपना कदम रखने जा रही हूं। मनाली में मेरा पहला कैफे और रेस्ट्रॉन्ट खुलेगा । शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट पर लगा ब्रेक शेयर बाजार में मंगलवार को मामूली बढ़त दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 49,751 पर बंद हुआ है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 3.89% और रियल्टी इंडेक्स 2.70% ऊपर बंद हुए हैं, जबकि बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही।


खबरें और भी हैं