क्षेत्रीय
08-Jul-2023

#hindinews #mpnews #raita इन दिनों राजधानी भोपाल में रेत के दाम आसमान छू रहे हैं । रेत महंगी होने की वजह से आम लोगों का घर बनाने का सपना अब खटाई में पड़ता नजर आ रहा है । हालांकि रेत महंगी होने का कारण खुद रेत पर चलने वाले डंपर संचालकों ने बताया है इतना ही नहीं उन्होंने रेत महंगी होने के विरोध में राजधानी भोपाल में धरना भी दिया । रेत ट्रक एसोसिएशन के तमाम मोटर मालिकों ने मिलकर ट्रांसपोर्ट नगर कोकता में धरना दिया और रेत महंगी होने की वजह भी बताएं प्रदर्शनकारी वाहन चालको ने बताया कि उन्हें नर्मदा नदी की खदानों से तय दाम से दोगुने दामों पर रेत दी जा रही है जिसकी वजह से उन्हें आम लोगों को महंगे रेट में रेत देनी पड़ रही है । जिसके विरोध में उन्होंने धरना देकर स्ट्राइक पर जाने की बात कही है ।


खबरें और भी हैं