क्षेत्रीय
21-Jun-2023

छिंदवाड़ा में 2 करोड़ 70 लाख का मुर्गी घोटाला! छिंदवाड़ा जिले में लगातार लोकायुक्त की रेड पड़ने के बावजूद भी कुछ भ्रष्ट अधिकारी बेफिक्र होकर भ्रष्टाचार करने में लगे हुए हैं। यहां पर शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंच ही नहीं पा रहा है। ऐसा ही मामला अब आदिवासियों को रोजगार देने के लिए बनाई गई योजना में सामने आया है। जहां पर पशुपालन और डेयरी विभाग के उपसंचालक हरज्ञान सिंह पक्षवार पर गबन के आरोप लग रहे हैं। दरअसल मध्य प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजना स्मॉलहोल्डर पोल्ट्री के तहत आदिवासी अंचलों में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 150 महिला हितग्राहियों का चयन किया गया था। इसमें प्रत्येक हित ग्राही को एक लाख 80 हजार रुपए की राशि पोल्ट्री फार्म के लिए उपलब्ध करवाई जानी थी। इसमें इन्हें अंडे चूजे और मुर्गी पालने का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन अधिकतर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाया। जब मामले की शिकायत उच्च स्तर पर अधिकारियों से की गई तो अब हितग्राहियों को शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। बताया जाता है कि इस पुरे मामले में 2 करोड़ 70 लाख का मुर्गी घोटाला हुआ हैं।जबकि इसमें जिला पंचायत के द्वारा भी मनरेगा के अंतर्गत टीम शेड बनाए जाने थे। लेकिन अधिकतर काम अब भी रुका हुआ है। अब अधिकारियों ही पर पैसे डकारने के आरोप लगने लगे हैं। 1.25 लाख का जुआ पकड़ायासाढ़े 5 लाख का माल जब्त देहात पुलिस ने मंगलवार रात बजरंग नगर में दबिश देते हुए जुआ फड़ में जुआ खेलते आठ जुआरियो को रंगे हाथों दबोचा हैं। जिनके पास से 1.25 लाख का जुआ पकड़ाया हैं जबकि साढ़े 5 लाख रुपए के माल की जब्ती हुई हैं।। पुलिस ने फड़ से 9 महंगे मोबाइल 6 मोटरसाइकिल सहित कुल 5 लाख 51 हजार का माल जब्त किया है। इसमें गांगीवाड़ा निवासी मयूर साहू कुकड़ा जगत निवासी राजेंद्र सिंह परासिया निवासी दिलीप राठौर धर्मटेकड़ी निवासी नीरज रघुवंशी चंदनगांव निवासी गजानंद भरद मोहन नगर निवासी प्रकाश सिंह प्रशांत लोनखर और बरारीपुरा निवासी प्रदीप सिंह 52 ताश के पत्तों के साथ रंगे हाथों पकड़ाए है। वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग का आयोजन नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग की थीम पर 21 जून को प्रात: 6 से 8 बजे तक जिला मुख्यालय पर जिला ओलंपिक संघ के बैडमिंटन हॉल में वृहद अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमें कलेक्टर शीतला पटले के साथ जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल व जिला आयुष अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम विजय पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण गणमान्य नागरिक और 15 स्कूलों के लगभग 300 विद्यार्थी मौजूद रहे नेक्सा सर्विस का भव्य शुभारंभ कामठी मोटर्स के द्वारा सिवनी रोड छिंदवाड़ा में नेक्सा सर्विस का जिले में पहला नेक्सा वर्कशॉप और बॉडी शॉप का भव्य शुभारंभ आज हुआ। इस अत्याधुनिक वर्कशॉप और बॉडी शॉप में मारुति सर्टिफाइड स्टॉफ इंटरेक्शन वे ड्राय वॉश फैसिलिटी अत्याधुनिक पेंट युथ कस्टमर वेटिंग लाउज की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जोनल सर्विस हेड रवि शंकर रीजनल सर्विस मैनेजर विजय मिरचंदानी सर्विस मैनेजर श्यामवीर गौतम सहित दुगड़ परिवार की वयोवृद्ध दादी मानकुंवर दुगड़ प्रवीणचंद दुगड़ नवीन चंद दुगड अभय दुगड़ ऋषभ दुगड़ अंकित जैन और अक्षय दुगड़ कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।दुगड़ परिवार की वयोवृद्ध दादी मानकुंवर दुगड़ जी ने फीता काटकर नेक्सा सर्विस शोरूम का शुभारंभ किया। आरोग्य मल्टीकेयर में नई केजुलटी केयर यूनिट की शुरूआत आरोग्य हेल्थ केयर मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल में बुधवार को 8 बेड की नई केजुलटी यूनिट शुरू हुई। इसकी विशेषता है कि यह है कि जिले की पहली ग्राउंड फ्लोर पर पूर्णत: एक्विपेड आईसीयू फेसिलिटी साथ ट्रामा एक्सीडेंट केअर क्रिटिकल केअर पल्मोनरी केअर कार्डिक केअर डे केअर 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा यहां उपलब्ध है। गौरतलब है आरोग्य हास्पिटल ने पिछले पांच साल में चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में वो सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध कराई हैं जो न सिर्फ छिंदवाड़ा बल्कि आसपास के अन्य जिलों के अलावा कई बड़े शहरों के अस्पतालों में भी उपलब्ध नहीं हैं। इस मौके पर आरोग्य मल्टीकेयर हास्पिटल के संचालक दीपक खंडेलवाल ने जानकारी दी कि आरोग्य हास्पिटल ने जिले मे चिकित्सा के क्षेत्र में नई सौगात दी है। गंभीर रूप से आए मरीज को तुरंत इलाज मिले इसके लिए यह सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए 24 घंटे यहां योग्य चिकित्सक और सहयोगी स्टाफ मौजूद रहेगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला जेल में योग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला जेल छिंदवाड़ा में प्रातः 6 बजे योग शिविर संपन्न हुआ । शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान के योग प्रशिक्षक नरेन्द्र सिंह राजपूत और राजेन्द्र दुबे द्वारा बंदियों को योग की विभिन्न मुद्राओं के बारे में जानकारी दी गई और योगाभ्यास कराया गया । कार्यक्रम में जेल अधीक्षक यजुवेद्र वाघमारे उप जेल अधीक्षक ज्ञानांशु भारतीय जिला विधिक सहायता अधिकारी विजय खोब्रागड़े बंदीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे । महापौर ने दिलाई स्वच्छ छिंदवाड़ा रखने की शपथ स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर नगर पालिक निगम की टीम दिन रात मेहनत में जुटी हुई है। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके के द्वारा शहर के नागरिकों को स्वच्छ छिंदवाड़ा रखने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने सभी जिले वासियों से अपील की है कि स्वच्छता के प्रति सभी जागरूक रहें। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाटिका में योग दिवस डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाटिका में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भवानी योग ग्रुप के द्वारा योगाभ्यास किया गया। जिसमें योग के आसन सूर्य नमस्कार बच्चों के द्वारा म्यूजिक पर योगासन का अभ्यास हुआ. कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद दिवाकर सदारंग भाजपा नेता रोशन सिंगनापुरे विमल शेरकेरेखा मगले योग शिक्षिकाएं अनिला पवार लक्ष्मी आलोनकर सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। कांग्रेस कार्यालय में मनाया नकुल नाथ का जन्मदिन कांग्रेस कार्यालय में आज छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ का जन्मदिन कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांसद के जन्मदिन का केक काटकर उनके सदैव बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की गई। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके सहित सभी कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे निशक्त बच्चों के बीच पहुंचकर मनाया सांसद नकुलनाथ का जन्मदिन जिला युवक कांग्रेस के द्वारा आज छिंदवाड़ा जिले के लोकप्रिय सांसद नकुलनाथ का जन्मदिन निशक्त बच्चों के साथ मनाया गया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा निशक्त बच्चों के बीच पहुंचकर जन्मदिन का केक काटने के साथ उन्हें स्वादिष्ट भोजन परोसकर खिलाया गया। इस अवसर पर एकलव्य यहके उमेश चौहान पिंचू बैस सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।


खबरें और भी हैं