क्षेत्रीय
26-Feb-2023

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने किया २४ घंटे का भूख हड़ताल पुलिस लाईन मेें सीआरपीएफ 123 बटालियन ने पांच मैचों की श्रखंला का फाईनल मैच जीता मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत बैहर में ३६० जोड़ों का कराया गया विवाह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका एकता युनियन बालाघाट ने अपनी जायज मांगों को लेकर रविवार से शहर मु यालय के बस स्टैण्ड परिसर में २४ घंटे की भूख हड़ताल प्रारंभ कर दिया है। इस संबंध में संगठन की जिलाध्यक्ष अंजली बिसेन ने कहा कि सरकार द्वारा हमारी न्यूनतम वेतनमान २६ हजार रूपये दिये जाने सहित अन्य जायज मांगों को पूर्ण करने आश्वासन ही दिया जा रहा है। लेकिन मांगों पर अब तक अमल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग पूरी नहीं होती तो ५ अप्रैल को दिल्ली में आंदोलन किया जाएगा व २ मार्च को भोपाल में भी बैठक का आयोजन किया गया है। आंनद उत्सव के दौरान क्रिकेट के 5 मैचों की श्रखंला खेली गई जिसका फाइनल मुकाबला पुलिस लाईन मे 26 फरवरी को पुलिस इलेवन एवं सीआरपीएफ 123 बटालियन के मध्य 20.20 ओवर का मैच पुलिस लाइन परेड मैदान बालाघाट में खेला गया विवेक कुमार सीईओ जिला पंचायत की कप्तानी में सीआरपीएफ 123 बटालियन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी ली बल्लेबाजी प्रारंभ कर पुलिस इलेवन को १६० रन का का लक्ष्य दिया पुलिस इलेवन की टीम २० ओवर में १४० रन ही बना पाई बैहर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर के ग्राउंड में किया गया। इस कार्यक्रम में ३६० जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है। बैहर में ३६० जोड़ो की बारात निकाली गई और इस बारात में पूर्व विधायक श्री भगत सिंह नेताम भी शामिल हुए। सभी जोड़ों का विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कराया गया । यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग के लिए जिला मुख्यालय बालाघाट में लिखित टेस्ट आयोजित की गयी। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने पी जी कालेज में पहुंच कर इस परीक्षा का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। आदर्श परिवार तथा आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर श्री परीक्षित भारती के सहयोग से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज बालाघाट जिला मुख्यालय और विकास खंड मुख्यालय पर ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज शुरू की जा रही है। इसे विकास (हमर सम्मान) कोचिंग नाम दिया गया है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ बालाघाट द्वारा स्थानीय मुलना स्टेडियम के समक्ष रविवार को बैठक आहूत कर अपनी प्रमुख मांगों में शिक्षक क्रमोन्नति पदोन्नति एवं पुरानी पेंशन बहाली की न्यायोचित मांग को लेकर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंच मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। - देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में चल रही विकास यात्रा का आज स्थानीय जय स्तम्भ चौक मे आम सभा के साथ को समापन किया गया। भाजपा नेता राजेश पाठक ने कहा कि देष के यषस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेष के मुखिया षिवराज चौहान बिना किसी भेदभाव के अनेकों योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को लाभांवित कर रहे है । भाजपा सरकार ने वो कर दिखाया है जो हम कभी सोच भी नही सकते थे । लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १० किमी. दूर ग्राम पंचायत जाम में माँ दुर्गा मंदिर समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है माँ दुर्गा मंदिर समिति जाम के पदाधिकारियों ने बताया कि देवत्व के उदय और धरती पर स्वर्ग के अवतरण के संकल्प लेकर चल रहे युग निर्माण योजना के तहत जाम में पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन परमपूज्य गुरूदेव तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी एवं परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के दिव्य सूक्ष्म संरक्षण में रखा गया जिसके तहत भव्य कलश यात्रा निकाली गई


खबरें और भी हैं