न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ और अखिल भारतीय पुरानी पेंशन बहाली महासंघ एवं अन्य 56 संगठन पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार से नाराज हैं। इसे लेकर इन सभी संगठनों ने 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की । कर्मचारी संगठनों ने राजधानी भोपाल के अंबेडकर पार्क में धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । अखिल भारतीय पुरानी पेंशन बहाली महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद तिवारी भी धरना स्थल पर पहुंचे । जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए कहा कि जो सरकार कर्मचारियों के हितों की बात करेगी वही प्रदेश में राज करेगी इतना ही नहीं उन्होंने सरकार को और खुल्लम-खुल्ला चेतावनी देते हुए कहा कि अब कर्मचारी सरकार से आरपार के मूड में है और इस बार अगर सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं की तो फिर कर्मचारी संगठन मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को क्लीन बोल्ड कर देंगे ।