क्षेत्रीय
07-Apr-2020

आष्टा सीहोर एस पी एसएस चौहान ने सोमवार को आष्टा सिद्धिगंज और कन्नौद का दौरा किया। चौहान ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया। और जनसाधारण को सतर्क और निर्भीक रहने का आश्वासन दिया। सीहोर के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान व आष्टा एसडीओपी टीआई सहित अन्य पुलिस अधिकारी सिद्धिगंज थाना क्षेत्र के खाचरोद पहुंचे जहां पुलिस सहायता केंद्र चौकी पहुँचकर पुलिस कर्मियों को बढ़ाया हौसला। वही ग्रामीणों से चर्चा की और पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए मास्क व सेनीटाइजर दिए। इसी दौरान सिद्धिगंज पहुंचे पुलिस कप्तान ने थाने जाकर वहां तालियां बजाकर तैनात जवानों का उत्साहवर्धन किया।


खबरें और भी हैं