राष्ट्रीय
09-Jul-2021

24 घंटों में 43,393 नए कोरोना केस कोरोना संक्रमितों की संख्या में आज पहले से गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन मौत का आंकड़ा कम होता नहीं दिख रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,393 नए कोरोना केस आए और 911 संक्रमितों की जान चली गई है मोदी सरकार पर हमला : लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. . राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''महँगाई का विकास जारी, ‘अच्छे दिन’ देश पे भारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी!.'' इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्वीट में #PNG #CNGPriceHike का भी इस्तेमाल किया. स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन को जल्द ही मिलेगा अप्रूवल कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन को जल्द ही वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) से भी अप्रूवल मिल सकता है। इसे हैदराबाद स्थित कंपनी भारत बोयोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर तैयार किया है। कोविड वैक्सीन की किल्लत देश भर के कई शहरों में कोविड वैक्सीन की किल्लत की शिकायतें मिल रही हैं. जिस वजह से वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पड़ गई है. वैक्सीन की कमी की वजह से आज पूरे मुंबई में कहीं भी टीका नहीं लगाया जा रहा है. यहां टीकाकरण अभियान को बंद करना पड़ा है. निष्क्रिय हुआ मानसून दोबारा एक्टिव करीब 15 दिन से निष्क्रिय हुआ मानसून दोबारा एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी से चलने वाली मानसूनी हवा के गुरुवार से धीरे-धीरे देश के पूर्वी इलाके के कुछ हिस्सों में पहुंचने का अनुमान जताया था। इससे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है।


खबरें और भी हैं