क्षेत्रीय
03-Jul-2020

1 केन्द्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने और प्रदेश में शिवराज सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा जारी जनसंपर्क अभियान को नौटंकी ठहराते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने अपने बयान में कहा है कि जनता की मूलभूत समस्याओं से उनका ध्यान बांटने के लिए भाजपा ने इस अभियान का आयोजन किया है ताकि उन्हें जनता के सवालों का जवाब न देना पड़़े। श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट की आहट मिलने और इस बीमारी के भयावह रूप धारण करने की चेतावनी मिलने के बाद भी षड्यंत्रपूर्वक कमलनाथ सरकार का अपहरण कर सत्तासीन होने वाले शिवराज जी के राज के सौ दिन में जनता त्राहिमाम कर रही है। इन सौ दिनों में प्रदेश की जनता ने भूख, गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, अकाल मौते व प्राकृतिक आपदाओं को अपनी आंखों से देखा है। सौ दिनों में नौकरियों से निकाले गए कर्मियों को क्या काम मिला? अपने घर लौट रहे श्रमिकों की अकाल मौतों पर प्रदेश सरकार ने उनके परिवारों को क्या सहायता दी? पब्लिक ट्रांसपोर्ट बन्द होने के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि क्यूं बढ़े बिजली के बिलों के लिए जिम्मेदार कौन? इन समस्याओं या भाजपा की इन उपलब्धियों पर जब वार्ड, नगर, जिला व प्रदेश की जनता सवाल करेगी तो जवाब देना मुश्किल होगा 2 जिले में चौरई एवं पांढुर्ना से एक एक पाजिटिव मिलने के बाद अब संख्या 65 हो चुकी है जिसमें दो की मौत पहले ही हो चुकी है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि अब तक 33 व्यक्ति ठीक भी हो चुके हैं। वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 30व्यक्तियों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। जिले में कुल 51 कंटेनमेंट क्षेत्रों में वर्तमान में 26 में संक्रमण नहीं मिलने पर कं टेनमेंट क्षेत्र से हटा दिया गया है लेकिन 25 क्षेत्रों को अभी भी कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। 3 वर्ष 2020 की हाईस्कूल की परीक्षाओं का परिणाम शनिवार को आएगा। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढ़े ने बताया कि इस वर्ष जिले के 180 परीक्षा केन्द्रों में 34101 परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी है जिनका रिजल्ट शनिवार को दोपहर बाद घोषित होगा। बता दें कि हाई स्कूल की लगभग सभी परीक्षाएं मार्च में हो गई थी लेकिन कोरोना संकट के चलते हिंदी विषय के पेपर रूक गया था जिसे प्रदेश सरकार ने हिंदी विषय में अन्य विषयों के अनुसान मार्किंग करने के निर्देश जारी किए थे। 4 चार पहिया वाहन चालक एक बाईक सवार को लापरवाही से ठोकर मारते हुए अपने साथ आधा किमी तक घसीटते ले गया जिससे बाइक चालक की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार घटना शाम के समय की है। जब चंदनगांव में मेजर अमित ठेंगे द्वार के पास बाइक सवार को पीछे से ठोकर मारकर चार पहिया वाहन चालक बिना रोके काफी दूर तक घसीटते ले गया। बताया जा रहा है चार पहिया चालक नशे में थे, जिसे पब्लिक ने पीटा भी है । अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बाईक चालक की मौत हो गई। 5 जुन्नारदेव कोयला खदान मजदूरों के संयुक्त मोर्चा द्वारा डब्ल्यूसीएल कान्हा क्षेत्र में हड़ताल जारी है हड़ताल के दूसरे दिन कोयला उत्पादन पूर्णता बंद रहा .केंद्र सरकार के खिलाफ संयुक्त मोर्चा की हड़ताल का दूसरा दिन प्रारंभ है सभी यूनियन के वर्कर और पदाधिकारी आज भी काम पर ना जाकर सरकार के खिलाफ जीएम ऑफिस कार्यालय डूंगरिया में नारेबाजी करते दिखाई दिए ।जिसमें मध्य प्रदेश बीएमएस के महामंत्री राकेश चतुर्वेदी पेंच कन्हान अध्यक्ष सुख अमृत पारस मनोज ठग महेश सूर्यवंशी विजय चौहान बड़ी संख्या में मजदूर कार्यालय में नारेबाजी करते दिखाई दिए । जीएम कार्यालय भारत कॉलरी रीजनल वर्कशॉप एरिया स्टोर सभी जगह बंद शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल पूर्ण तरह सफल दिखाएं दी। हड़ताल के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ था जिसमें चौकी प्रभारी रमेश दुबे सब इंस्पेक्टर करंन सिंह अपने दल बल के साथ उपस्थित थे 6 शुक्रवार सुबह चौरई से छिंदवाड़ा मार्ग पर झिलमिली के पास हुए सड़क हादसे में मासूम की मौत हो गई पुलिस ने बताया किसिवनी से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे कंटेनर के ड्रायवर ने तेज रफ़्तार में लापरवाही से वाहन चलाते हुए ग्राम मरकाहांडी निवासी संतोष वर्मा की बैलगाड़ी पर जोरदार टक्कर मार दी मासूम अंशुल अपने पिता के साथ खेत जा रहा था टक्कर से अंशुल 5 वर्ष उछलकर सड़क पर आ गया और कंटेनर का टायर उसके ऊपर से निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई भाग रहे ट्रक चालक को झिलमिली में ग्रामीणों ने रोका हादसा बहुत दर्दनाक था मासूम बुरी तरह से सड़क पर बिखर गया ।घटना के बाद ग्रा मीणो ने घटनास्थल से कुछ दूर पीछा कर ट्रक चालक को पकड़ लिया।मोके पर पहुची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया है। 7 चार पहिया वाहन चालक एक बाईक सवार को लापरवाही से ठोकर मारते हुए अपने साथ आधा किमी तक घसीटते ले गया जिससे बाइक चालक की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार घटना शाम के समय की है। जब चंदनगांव में मेजर अमित ठेंगे द्वार के पास बाइक सवार को पीछे से ठोकर मारकर चार पहिया वाहन चालक बिना रोके काफी दूर तक घसीटते ले गया। बताया जा रहा है चार पहिया चालक नशे में थे, जिसे पब्लिक ने पीटा भी है । अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बाईक चालक की मौत हो गई। ब्रेक 8 शहर में हुई जोरदार बाऱिश ने आज लोगो को उमस और गर्मी से राहत दिलाई । कई घंटो तक हुई बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया । 9 नगर का इकलौता पार्क इन दिनों अव्यवस्था का शिकार होता नजर आ रहा है, कभी बच्चों को लेकर छुक छुक करने वाली ट्रेन का इंजन भी अब कबाड़ और गंदगी में पड़ा है,नगर पालिका परिषद सौसर के द्वारा नगर के स्वर्गीय रेवनाथ चौरे पार्क पर ध्यान नहीं देने के चलते गंदगी और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने कब्जा कर लिया है, शाम ढलते ही यहां पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है,चौकीदार की व्यवस्था नहीं होने के चलते पार्क में रखी हुई लाखो की खेल बच्चो की सामग्री भी चोरी हो रही है, 10 गुरूवार को कृषि उपज कुसमेली मंडी परिसर में खड़े ट्रक में बैठे बैठे ही ड्राइवर की मौत के मामले में बताया जा रहा है कि उसकी मौत सीनियर हार्ट अटैक से आई है। जिसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों ने छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ को दी। यह जानकारी आने के बाद मंडी के व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि शुक्रवार की सुबह पूरी मंडी सेनेटराइज कर दी गई है। मृत ड्राइवर के सैंपल जबलपुर भेजा गया है कि नहीं इस बारे में अभी संशय बना हुआ है। बता दें कि मक्का को लोड करने आए नागपुर के ट्रक में दो में से एक ड्राइवर की गुरूवार क ो अचानक ही मौत होने से मंडी परिसर में सनसनी मच गई थी। 11 छिंदवाड़ा चार फाटक स्थित श्री दादाजी धूनीवाले मंदिर समिति की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए समिति के अध्यक्ष विजय पांडे ने बताया कि स्थानीय दादाजी धूनीवाले मंदिर चार फाटक छिंदवाड़ा में 4 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का महापर्व पूरी शांति और सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में कोरोनावायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सादगी से मनाई जाएगी 12 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर व हाथ और कैलिपर्स प्रदाय कर आत्म-निर्भर बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में जिला पुनर्वास केंद्र द्वारा 6 दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर लगाये गये। ये कृत्रिम पैर छिन्दवाड़ा के बैजू तेकाम, शिवपाल सल्लाम व जगतराम, चौरई की इंद्रा डेहरिया व जीवनलाल कठोते और ग्राम जमन्या के केवलसिंह को नि:शुल्क प्रदाय किये गये हैं। 13 जिले में एक जुलाई से किल कोरोना अभियान के अंतर्गत सर्वे दल घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति का सर्वे करने के साथ उनकी जांच और उपचार भी कर रहे हैं। सर्वे दल द्वारा अभियान के दूसरे दिन 2 जुलाई को जिले के 48 हजार 511 घरों के 3 लाख 28 हजार 299 व्यक्तियों का सर्वे किया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन किये गये सर्वे के दौरान संदिग्ध एस.ए.आर.आई./आई.एल.आई. के 767, संदिग्ध मलेरिया के 266 व अन्य बीमारियों के एक हजार 567 केस प्राप्त हुये । कोविड-19 की जांच के लिये 110 संदिग्ध सेम्पल आई.सी.एम.आर. और ट्रू नॉट में जांच के लिये भेजे गये । 14 कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा संचालित की जा रही फटका मशीन को अब जामुन झिरी में संचालित की जाएगी जिससे शहर में गुलाबा क्षेत्र में जो दूषित वातावरण बना हुआ था उससे लोगों को निजात मिलेगी । क्षेत्र के लोगों ने शिकायत की थी कि परासिया रोड स्थित बर्मन की जमीन पर पटका मशीन से चलाई जा रही है उससे प्रदूषण बढ़ रहा है उसी को देखते हुए लोगों की समस्याएं सुनते हुए कलेक्टर के निर्देश पर फटका मशीन को जामुन झिरी क्षेत्र से संचालित किया जाएगा जिसकी जानकारी सहायक आयुक्त रोशन सिंह बाथम द्वारा दी गई


खबरें और भी हैं