नरेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अपने विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है । वे शनिवार को रचना नगर पहुंचे जहां उन्होंने पार्क का निरीक्षण करते हुए विधानसभा के सभी वर्गों में थीम पार्क निर्माण कराने का ऐलान किया । इन थीम पार्क में आरोग्य केंद्र का भी निर्माण कराया जाएगा इतना ही नहीं नरेला विधानसभा में महिलाओं और दिव्यांग जनों सहित साहित्यकारों व क्रांतिकारियों के जीवन पर आधारित पाक भी स्थापित किए जाएंगे । मंत्री सारंग ने महिलाओं के लिए भी बड़ी घोषणा की है उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अंदर 400 से अधिक सहायता समूह के लिए हाट बाजार की स्थापना भी की जाएगी जहां सिर्फ महिलाएं ही हाट का संचालन करेंगे ।