राष्ट्रीय
08-Sep-2020

1 चीन के दोस्त भी अब उससे दूर होते जा रहे हैं। थाईलैंड को एक वक्त उसके सबसे करीबी मित्र राष्ट्रों में गिना जाता था। हालांकि, यह तस्वीर भी अब बदल रही है। थाईलैंड सरकार ने चीन को नुकसान पहुंचाने वाले दो बड़े फैसले किए। पहला- 2017 में हुई सबमरीन डील टाल दी है। दूसरा- बंगाल की खाड़ी में नहर बनाने का कॉन्ट्रैक्ट चीन को देने से इनकार कर दिया। 2015 में थाईलैंड और चीन के बीच नेवल हार्डवेयर और इक्युपमेंट्स की खरीद पर बातचीत शुरू हुई। 2 ष्अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प देश और दुनिया के अश्वेत नेताओं के लिए अक्सर नस्लीय टिप्पणी करते थे। ट्रम्प के अंदर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए नफरत कूट-कूट कर भरी है। वे नेल्सन मंडेला को नेता तक नहीं मानते।ष् ये बातें ट्रम्प के निजी वकील रह चुके माइकल कोहेन ने अपनी किताब में लिखी हैं। कोहेन ने ट्रम्प के साथ एक दशक तक काम किया है। कोहेन की किताब का नाम ‘डिसलॉयलरू अ मेमोयर’ है। इस किताब में ट्रम्प को लालची और कानून में भरोसा न रखने वाला इंसान बताया गया है। 3 रूस ने अपनी कोरोना वैक्सीन श्स्पूतनिक वीश् को पब्लिक के लिए रिलीज कर दिया है। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। हालांकि, अभी ये नहीं बताया है कि किस तरह से इसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा। सरकार खुद टीकाकरण कार्यक्रम चलाएगी या फिर इसे मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मेडिकल रेगुलेटर रोजद्रावनजोर की लैब में क्वालिटी टेस्ट पास करने के बाद वैक्सीन को सिविल सर्कुलेशन के लिए जारी किया गया। 4 पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्तों में दूरियां बढ़ती जा रही हैं। दोनों देशों के संबंध इतने खराब कभी नहीं रहे। यही वजह है कि पाकिस्तान अब हर तरह की मदद के लिए चीन पर निर्भर हो गया है। एक डिफेंस एक्सपर्ट के मुताबिक, भारत, अमेरिका और सऊदी अरब एक अलायंस के तौर पर साथ आ चुके हैं। जबकि, चीन और रूस के अलावा ईरान भी पाकिस्तान के साथ नजर आता है। डिफेंस एनालिस्ट और साउथ एशियन पॉलिटिक्स की एक्सपर्ट आयशा सिद्दीकी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को एक इंटरव्यू दिया है। 5 लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारतीय सेना की बढ़त को लेकर चीन बौखलाया हुआ है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) 29-30 अगस्त की रात लेक स्पांगूर के पास घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था। यही नहीं भारतीय सेना ने इलाके की ऊंची चोटी पर भी कब्जा कर लिया था। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मामले में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीनी सेना और अधिकारियों से काफी नाराज हैं। 6 सऊदी कोर्ट ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में पांच दोषियों की मौत की सजा को पलट दिया है। स्टेट मीडिया के मुताबिक, इस मामले में आठों दोषियों को अब सात से 20 साल के बीच जेल की सजा सुनाई गई है। सऊदी प्रेस एजेंसी ने सरकारी वकील के एक प्रवक्ता का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि पांच दोषियों को 20 साल की जेल और अन्य तीन को 7 से 10 साल की जेल हुई है। आठों दोषियों की पहचान नहीं बताई गई है। 7 पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से त्रस्त है। दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि दुनिया को अगली महामारी के लिए भी तैयार रहना चाहिए। दरअसल, डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधनोम ग्रेबेसियस ने सोमवार को कहा कि दुनिया को अगली महामारी के लिए बेहतर तरीके से तैयार होना चाहिए। साथ ही उन्होंने देशों से सार्वजनिक स्वास्थ्य में निवेश करने के लिए आह्वान किया। 8 पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एक बार फिर से पाकिस्तान का दमनकारी चेहरा सामने आया है। नीलम-झेलम नदी पर चीनी कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले मेगा-डैम के निर्माण के खिलाफ सोमवार रात को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद शहर में विरोध प्रदर्शन और मशाल रैली निकाली गई। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब शहर के नागरिकों ने अपना विरोध जताया हो। इससे पहले 25 अगस्त को भी लोगों ने मेगा-डैम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान लोगों ने हाथों में मशाल लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की थी। 9 कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन अक्तूबर तक तैयार हो सकती है। ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लोग वैक्सीन को लेकर लोगों की उपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले कोरोना वैक्सीन तैयार हो जाएगी। व्हाइट हाउस में न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ये हमारे देश के लिए बहुत खतरनाक है, जो वो लोग कह रहे हैं, लेकिन वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी होगी। दरअसल, ट्रंप का यह बयान इसलिए आया है क्योंकि डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और सीनेटर कमला हैरिस ने कहा था, वह वैक्सीन को लेकर ट्रंप की किसी बात पर भरोसा नहीं करेंगी।


खबरें और भी हैं