गोण्डवाना स्टुडेंट युनियन ने नगर में निकाली रैली मनाया संयुक्त कार्यक्रम औरंगाबाद और बालाघाट ने जीते मैच आदिवासी बिंझवार समाज ने मनाया शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस बालाघाट. गोण्डवाना स्टुडेंट युनियन द्वारा १० दिस बर को संगठन का स्थापना दिवस व वीर नारायण शाह का शहादत दिवस एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस का संयुक्त कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर वीरांगना दुर्गावती सामुदायिक केन्द्र से नगर में रैली निकाली गई। जो दुर्गावती चौक पर वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मुलना स्टेडियम के सामने से होते हुए आ बेडकर चौक पहुंची जहां बाबा साहब आ बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोण्डी लोकगीत पर रैली में शामिल युवाओं द्वारा रैला नृत्य किया गया। जिला प्रशासन व नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के तत्वाधान में शहीद चन्द्रशेखर आजाद खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय नारायणसिंह मेमोरियल अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेला गया। जिसमें पहला मैच औरंगाबाद व राजनांदगांव के मध्य खेला गया। जिसमें औरंगाबाद २-० गोल से विजयी हुई। वहीं दूसरा मैच गोंदिया व नेहरू स्र्पोटिंग क्लब बालाघाट के बीच हुआ। जिसमें बालाघाट ६-० गोल से विजयी हुई। मैच में अतिथि के रूप में चाटर्ड एकाउन्टेंट पंकज अग्रवाल ओम सोनी संदीप नेमा उपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पादरीगंज में स्थित वन विकास निगम के अंतर्गत आने वाला बांस डिपो जोकि 1975 से संचालित हो रहा है जो वर्तमान में कनकी डिपो में परिवर्तित किए जाने के विरोध में 300 मजदूरों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल आयोजित की गई है जो आज से जारी है वन विकास निगम संभागीय प्रबंधक का सुबह से लेकर शाम तक महिलाओं तथा पुरुषों सहित सैकड़ों मजदूरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई मजदूरों की मांगों को और भी बढ़ावा देने के लिए प्रांतीय अध्यक्ष की उपस्थिति रही जिन्होंने मजदूरों के हक और अधिकार का हनन करते हुए सरकार के द्वारा पादरीगंज डिपो को कनकी डिपो में परिवर्तित किए जाने का विरोध जताया और मजदूरों की मांगों को लेकर कंधे से कंधा मिलाकर विरोध दर्ज कराने की बात कही । बालाघाट. म.प्र आदिवासी बिंझवार समाज द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस १० दिस बर को वार्ड नंबर ३३ गायखुरी वैनगंगा तट शिवमंदिर के समीप मनाया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद वीर नारायण सिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि वीर नारायण ङ्क्षसह स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुये थे और उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने समाज के लोगों को वीर नारायण सिंह के विचारों पर चलने प्रेरित किया। वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम सोनेवानी जंगल को अभ्यारण बनाने की जो प्रक्रिया चल रही थी यह प्रक्रिया अब थम चुकी है और सोनेवानी अभ्यारण नहीं बन पायेगा क्योंकि लालबर्रा से सोनेवानी की दूरी ८ किमी है और इस क्षेत्र में सिर्रा बोट्टेझरी सहित अन्य गांव आते है जिन्हें स्थापित करना होगा लेकिन यह कहां तक उचित है इसके साथ ही लालबर्रा विधानसभा क्षेत्र में भी अन्य गांव के आने से इन्हें स्थापन कहां किया जायेगा साथ ही वन्य प्राणियों से ग्रामीणों को दहश्त भी होगी। उक्ताशय की जानकारी १० दिसंबर को अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। एक शाम कौमी एकता के नाम भारतीय संविधान दिवस समारोह के अवसर पर कल ११ दिसम्बर को हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल रईस अनीस साबरी की शानदार कव्वाली का आयोजन किया गया है। कौमी एकता कमेटी ग्राम बघोली के तत्वाधान में भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर देश के मशहूर कव्वाल रईस अनीस साबरी की कव्वाली का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर हमारा प्रमुख उद्देश्य है कि ग्राम में एकता एवं भाईचारा का भाव सदैव बना रहे सभी खुशहाल रहें इसी कामना के साथ यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।