क्षेत्रीय
09-May-2020

1 मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती दो बच्चों की इलाज के दौरान आज मौत हो गई। दोनों ही बच्चे नरसिंहपुर और सिवनी जिले के रहने वाले थे। जिन्हें की इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। बताया जा रहा है कि दोनों ही बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके चलते उनके परिजनों ने इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। 2 महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर अपनी जान गवा बैठे 16 श्रमिकों के शवो के साथ श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज दोपहर जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। औरंगाबाद से आने वाली इस ट्रेन में जबलपुर और आसपास के करीब 1400 श्रमिक भी साथ में आए।स्पेशल ट्रेन की एक बोगी में सभी शवों को रखा गया था और उस बोगी को पूरी तरह से लॉक कर दिया गया था। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची तो आरपीएफ और जीआरपी ने पूरी ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया और ट्रेन से उतरने वाले श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत भी दी और दूरी बनाकर सभी श्रमिकों को प्लेटफार्म से बाहर आने दिया। 3 जबलपुर जिले में समर्थन मूल्य पर हो रही किसानों से गेहूं खरीदी के मामले में कई शिकायतें सामने आ रही हैं। किसानों का आरोप है कि खरीदी केंद्रों में समितियों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। किसानों के मुताबिक बारदाने की सिलाई और तुलाई में नियम विरुद्ध किसानों से वसूली की जा रही है । बरगी विधानसभा के बिजौरी खरीदी केंद्र में किसानों से प्रति बोरी सिलाई के दो रुपए और प्रति बोरी तुलाई के 30 रुपये तक की वसूली की जा रही है। वहीं खरीदी केंद्र के जिम्मेदार लोग किसानों के इन आरोपों को गलत बता रहे हैं। 4 कोरोना महामारी के चलते इस भीषण तपती गर्मी में कई सैकड़ो किलोमीटर का सफर तय करके 15 मजदूर जबलपुर के रांझी क्षेत्र पहुँचे। मजदूरों ने बताय कि वह राजस्थान से पैदल समान का भोज ढोते हुए जबलपुर आये है। जिसके बाद एसडीएम के हमराह ने मजदूरों को रोक कर पूछताछ की और सभी को भोजन करवाया। और इनके रांझी ने डिंडोरी जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की।


खबरें और भी हैं