क्षेत्रीय
प्रदेश में भारी बारिश से हुई बर्बादी को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ सरकार पर बरसे। उन्होने सरकार को आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति छोड़कर जनता की मदद करने की बात कही । भोपाल में मीडिया से बात करते हुए शिवराज ने कहा कि मैने लगातार मंदसौर और नीमच बाढ़ग्रस्त इलाको का दौरा किया है और आज भी भिंड-मुरैना जा रहा हूं। मैं इस आपदा पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग करता हूं। जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही हो। केंद्र से राहत राशि दिलाने में सहयोग की मांग पर शिवराज ने कहा कि सरकार और मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए उन्होने पूछा कि बताओ कितने मंत्री केंद्र के पास गए ।