श्रीनगर में आतंकी हमला 1 स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल और एक टीचर की हत्या जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने ईदगाह इलाके में गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में घुसकर फायरिंग की। इसमें प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और शिक्षक दीपक चांद की मौत हो गई। सुपिंदर कौर सिख समुदाय से और दीपक चांद कश्मीरी पंडित थे। सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गया है और आतंकियों की तलाश जारी है। घाटी में नागरिकों की हत्या करने की यह पिछले 5 दिनों में 7वीं घटना है, जिसमें से 6 सिर्फ श्रीनगर की ही हैं। 2 हरियाणा में लखीमपुर 2.0 उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के खिलाफ हिंसा पर बवाल जारी है, इस बीच हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। कुरुक्षेत्र से BJP सांसद नायब सिंह सैनी के काफिले की गाड़ी ने काले झंडे दिखा रहे एक किसान भवनप्रीत को टक्कर मार दी और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 3 तंजानिया के अब्दुलरजाक गुर्नाह को साहित्य का नोबेल साहित्य का नोबेल पुरस्कार इस साल (2021) तंजानिया के उपन्यासकार अब्दुलरजाक गुर्नाह को दिया गया है। नोबेल कमेटी ने अपने बयान में कहा- उपनिवेशवाद के खिलाफ रजाक ने किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया। उन्होंने इस बुराई की जड़ पर अपने साहित्य के जरिए प्रहार किया। गुर्नाह की कोशिश है कि महाद्वीपों के बीच सांस्कृतिक अंतर की गहरी खाई को लेखनी के जरिए भरा जाए। 4 मलेरिया की पहली वैक्सीन को मंजूरी दी दुनिया में मलेरिया के पहले टीके RTS,S/AS01 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंजूरी दे दी है। मलेरिया से सबसे ज्यादा प्रभावित अफ्रीकी देशों से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद WHO का फोकस दुनियाभर में मलेरिया वैक्सीन बनाने के लिए फंडिंग के इंतजामों पर होगा, ताकि यह टीका हर जरूरतमंद देश तक पहुंच सके। 5 BJP की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी से वरुण और मेनका गांधी बाहर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान गुरुवार को हुआ। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से वरुण गांधी को बाहर कर दिया गया है। वरुण काफी समय से सरकार की नीतियों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। वरुण की बयानबाजी का खामियाजा उनकी मां मेनका गांधी को भी भुगतना पड़ा है .. 6 WHO उत्तर कोरिया को कोविड-19 मेडिकल सप्लाई भेजेगा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया है कि वह डालियान के चीनी सीमा बंदरगाह के जरिए उत्तर कोरिया को जरूरी कोविड-19 सहायता भेजेगा। WHO ने दावा किया था कि उत्तर कोरिया में सितंबर के अंत में कोरोना के शून्य मामले दर्ज हुए। 7 महाराष्ट्र में IT डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजीत पवार से जुड़ी कंपनियों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को छापा मारा है। IT डिपार्टमेंट अजित पवार की तीन बहनों और पार्थ पवार के दफ्तर पर छापेमारी कर रही है। डिप्टी CM ने भी इन छापों की पुष्टि कर दी है। इसके अलावा अजित पवार के करीबी सहयोगियों की शुगर फैक्ट्रीज और घरों पर भी डिपार्टमेंट का छापा जारी है। 8 CM ममता बनर्जी बनी विधायक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अमीरुल इस्लाम और जाकिर हुसैन ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में तीन नवनिर्वाचित विधायकों के रूप में शपथ ली। CM ममता ने BJP उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को भवानीपुर सीट से उपचुनाव में हराया 9 बीते दिनों की गिरावट के बाद फिर 47 हजार के करीब पहुंचा सोना पिछले दिनों की गिरावट के बाद सोने-चांदी की चमक फिर बढ़ने लगी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज सर्राफा बाजार में सोना 281 रुपए महंगा होकर 46,885 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 10 बाजार बढ़त पर बंद वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जमकर खरीदारी हुई। सेंसेक्स 488 पॉइंट यानी 0.82% बढ़कर 59,677 पर और निफ्टी 144 पॉइंट यानी 0.82% की तेजी के साथ 17,790 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59,900 और निफ्टी 17,850 के पार गया। इससे पहले सेंसेक्स 59,632 पर और निफ्टी 17,810 पॉइंट पर खुला था।