होली में जमकर उड़े रंग-गुलाल हुडदंगियो पर नजर रखने पुलिस रही तैनात गांव में बिक रही अवैध शराब के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं फूलों की होली खेलकर भजनों की धुन पर नृत्य कर जमकर लिया आनंद प्रेम व भाईचारा सहित रंगों का पर्व होली की धूम नगर सहित जिले में चहुंओर दिखाई दी। होलिका दहन के दूसरे दिन धुरेड़ी के दिन रंग व गुलाल से लोग सराबोर नजर आए। इस पर्व पर छोटे बड़े सभी ने एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर अपने से बड़ों का आर्शीवाद लेकर प्रेम के साथ गले मिलकर रंगों का भरपूर आनंद लिया और जमकर होली ोली। धुरेड़ी के दूसरे दिन ९ मार्च को भी कुछ जगह रंग के साथ पानी व कीचड़ होली खेलते लोग नजर आए। नगर के प्रमुख चौराहों सहित मोहल्लों में लोग होली के गीत बजाकर नृत्य कर रंग खेल खुशियां मनाते देखे गए। गांव में अवैध रूप से बिक रही कच्ची पक्की शराब के खिलाफ पुलिस व एसडीएम से शिकायत करने के बावजूद भी अवैध शराब का कारोबार कर रहे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं होने से मेंहदीवाड़ा वारासिवनी की करीब आधा सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर कलेक्ट्रेट पहुंच डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अवैध शराब बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने ज्ञापन सौंपा है। असाटी समाज बालाघाट महिला समिति द्वारा ९ मार्च को स्थानीय वैद्य लॉन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नपा अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना शुक्ला प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने भी शिरकत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। प्रमुख अतिथियों ने इस दौरान अपने उद्बोधन में समाज की महिलाओं को उत्कृष्ट मार्गदर्शन दिया। आगामी १२ मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर भटेरा चौकी स्थित शीतल पैलेस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें चंदन की होली खेली जाएंगी व एक-दूसरे को चंदन का तिलक लगाकर पर्व की बधाईयां दी जावेगी। इसके अलावा सनातन सभा के गठन को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएंगा। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सरेखा का है जहां राजेंद्र पांच साल से फेरी लगाकर मनिहारी का सामान बेचने का काम करता है लेकिन अपने मकान मालिक से लेकर आस-पड़ोस और किराना-होटल कारोबारियों को अलग-अलग बहाने बताकर 10 से 50 हजार रुपए उधार लेता रहा लेकिन उधार देने वालों ने खबर लगी कि राजेंद्र भालेराव अपने दो भाइयों व मां के साथ बालाघाट से फरार होने की फिराक में हैं तो उन्होंने उसे गोंदिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-5 से पकड़ लिया। शुक्रवार को कुछ पीडि़तों ने कोतवाली पहुंचकर राजेंद्र भालेराव के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है शहर मु यालय के रेलवे स्टेशन में गुरूवार की रात हंगामा मच गया जब ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक उपनगरीय क्षेत्र वार्ड नंबर १२ बूढ़ी निवासी रोहिणी पिता पूरनलाल धुवारे बताया गया है। मृतक के शव का रेलवे पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।