क्षेत्रीय
01-May-2020

शिवपुरी जिले में लॉक डाउन में गरीब लोगों के लिए वितरित होने आया राशन न मिलने से परेशान एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने आज शुक्रवार को नगरपालिका कार्यालय में हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान जहां पर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और अधिकारियों पर अपनी खुन्नस निकाली। परेशान महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें लॉक डाउन के दौरान फ्री बटने के लिए आया राशन नहीं दिया जा रहा है। महिलाओं के हंगामे को देखते हुए मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। महिलाओं के साथ शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 16 के पूर्व पार्षद लालजीत आदिवासी भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने भी महिलाओं की हां में हां मिलाते हुए कहा कि इन महिलाओं को राशन दिलाने के लिए वह कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन नगरपालिका सीएमओ केके पटेरिया सहित आरआई पूरन कुशवाह गरीब महिलाओं की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। बाद में मौके पर पहुंचे सीएमओ ने महिलाओं को समझाया और उन्हें आश्वासन दिया कि वे उन्हें राशन दिलाएंगे।


खबरें और भी हैं