देश में कोरोना वायरस की एक और लहर जारी है. ये काफी तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 89,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं और 714 मौतें हुई हैं. इस साल पहली बार आंकड़ें इतने ऊपर गए हैं. अब कई राज्यों से काफी नए मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र इसमें सबसे आगे है. शुक्रवार को यहां कोविड 19 के 47,827 नए मामले दर्ज किए गए जो राज्य में किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर मौजूदा स्थिति बनी रही तो मैं लॉकडाउन लगाने की आशंका से इनकार नहीं सकता. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी असम और पश्चिम बंगाल में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. पहले और दूसरे चरण की वोटिंग में सब साफ हो गया है. बीजेपी के पक्ष में एकतरफा वोटिंग हो रही है. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस, राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. केरल विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहीं पहली ट्रांसजेंडर उम्मीदवार अनन्या कुमारी एलेक्स ने अब चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा है कि वह चुनाव से पीछे हट रही हैं. एलेक्स ने आरोप लगाया कि डेमोक्रेटिक सोशल जस्टिस पार्टी के नेताओं द्वारा उन्हें गंभीर मानसिक यातना और जान से मारने की धमकी दी गई है. ऐसे में वह चुनाव प्रचार समाप्त कर रही हैं, भले ही नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख खत्म हो गई हो. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में संस्थागत ढांचे पर सत्तापक्ष की तरफ से पूरी तरह कब्जा कर लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि निष्पक्ष राजनीतिक मुकाबला सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार संस्थाएं अपेक्षित सहयोग नहीं दे रही हैं. उन्होंने अमेरिका के जानेमाने शिक्षण संस्थान ‘हार्वर्ड केनेडी स्कूल’ के छात्रों के साथ ऑनलाइन संवाद में असम विधान सभा चुनाव के दौरान ठश्रच् के एक विधायक की कार से ईवीएम मिलने का भी जिक्र किया. रूस में डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आग के बीच ऑपरेशन करके यह बता दिया है कि उन्हें भगवान का दर्जा क्यों दिया जाता है. दरअसल, जिस वक्त डॉक्टरों की टीम ओपन-हार्ट सर्जरी कर रही थी, उसी दौरान अस्पताल में आग लग गई. इसके बावजूद डॉक्टरों ने ऑपरेशन जारी रखा और मरीज की जान बचा ली. डॉक्टरों के इस जज्बे की हर तरफ तारीफ हो रही है. एशिया में मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम जैसे बूढ़े हो रहे कई देश जनसंख्या वृद्धि की कोशिश में लगे हैं, वहीं इंडोनेशिया में ऐसा नहीं है। वहां अधिकारी लोगों से कम बच्चे पैदा करने के लिए कह रहे हैं। दुनिया का चैथा सबसे अधिक आबादी वाला देश देर से विवाह, परिवार नियोजन और गर्भनिरोधक को बढ़ावा दे रहा है, ताकि 2025 तक प्रति महिला 2.1 बच्चों की प्रजनन दर को कम करता है। दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ की चर्चा करें तो पहला नाम अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई का आता है, इनके बाद एलन मस्क, टिम कुक और सत्या नडेला जैसी हस्तियां हैं। पर ब्रिटेन की एक महिला सीईओ ने सैलरी के मामले में इन सबको पीछे छोड़ दिया है। ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म बेट365 की फाउंडर और सीईओ डेनिस कोट्स को वित्त वर्ष 2020 में 4750 करोड़ रुपए का पैकेज मिला है। आईपीएल के 14वें सीजन के आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. विश्व की सबसे लुभावनी टी20 लीग इस बार भारत के छह शहरों में खेली जाएगी. चेन्नई में 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से मौजूदा सीजन की शुरुआत होगी. इस बीच कोरोना के मामले भी सामने आने लगे हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के 8 ग्राउंड स्टाफ कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल पेमेंट फर्म मोबिक्विक को उन आरोपों की जांच करने के आदेश दिया है जिसके मुताबिक मोबीक्विक के 11 करोड़ यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक हुआ है। आरबीआई ने कंपनी को ये भी चेतावनी दी है कि अगर कोई भी खामी पाई गई तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। इस तरह के मामलों में आरबीआई किसी पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर पर कम से कम 5 लाख रुपए तक का जुर्माना ठोक सकता है। होम लोन देने वाली कंपनी एचडीएफसी लि. ने विभिन्न सावधि जमा योजनाओं के लिए ब्याज दर 0.25 फीसदी बढ़ा दी है. नई ब्याज दरें 30 मार्च से ही प्रभावी हो गई हैं. एचडीएफसी लि. ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें कम कर रहे हैं.