1 कोरोना वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल के लिए दिल्ली एम्स में 2 दिन में करीब 2000 लोग पंजीकरण करा चुके हैं. स्क्रीनिंग के बाद 100 लोगों पर ट्रायल किया जाएगा, उन्हें वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी. 2 देश में मंगलवार को 33,823 नए कोरोनावायरस मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 11,88,013 हो गई इनमें से 28,697 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7,44,464 ठीक हो चुके हैं. 3 भारत में कोरोना मृत्यु दर 2.4ः और रिकवरी दर 65ः के करीब है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना के प्रभावी प्रबंधन के कारण मौतों की दर कम हो रही है. 4 झारखंड के धनबाद के एक कारोबारी परिवार में 16 दिन में 88 वर्षीय बुजुर्ग और उसके पांच बेटों की मौत हो गई. इन सभी का कोरोनावायरस संक्रमण के बाद इलाज चल रहा था. 5 कोरोना संक्रमण के फैलाव के कारण जम्मू - कश्मीर में अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है. अब बाबा बर्फानी के वर्चुअल दर्शन हो सकेंगे. 6 आंध्र में तिरुपति में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद 14 दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान विश्व विख्यात तिरुमला मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा. 7 राजस्थान में मंगलवार को हाईकोर्ट ने बागी नेता सचिन पायलट और उनके समर्थक 18 विधायकों की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया. फैसला 24 जुलाई को आएगा. उधर स्पीकर ने भी अयोग्यता नोटिस पर 3 दिन कार्रवाई टाल दी है. 8 इस बीच रायगढ़ में तैनात एसएचओ विष्णु दत्त विश्नोई की आत्महत्या केस के मामले में सीबीआई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी देवी लाल सैनी से पूछताछ की. 9 कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करके कोरोना काल में नमस्ते ट्रंप, मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार गिराने, मोमबत्ती जलाने, सरकार की छठवीं सालगिरह मनाने, बिहार में वर्चुअल रैली करने और राजस्थान सरकार को गिराने की कोशिश करने पर तंज कसते हुए कहा है कि इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में आत्मनिर्भर है. 10 राहुल की टिप्पणी के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि शाहीन बाग, दिल्ली दंगे, सिंधिया और मध्यप्रदेश की सत्ता को गंवाना, प्रवासी मजदूरों को उकसाना, राजस्थान की सत्ता को अस्थिर करना, चीन का बचाव करना राहुल की छह माह की उपलब्धियां हैं. 11 राज्यसभा में आज भाजपा में नए-नए आए ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित 61 नेता सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. इनमें से 43 पहली बार सदन में पहुंचे हैं. 12 उत्तरप्रदेश के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का एक ऑडियो मिला है जिसमें उसने किसी पुलिसकर्मी को कहा है कि मैं कोई बड़ा कांड करूंगा. उसने सीईओ देवेंद्र मिश्रा को सबक सिखाने की बात भी कही है. 13 दूसरी सेल में भेजे जाने से खफा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने सोमवार रात जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की. 14 तबलीगी जमात कार्यक्रम से 7 राज्यों में कोरोना फैलाने की साजिश रचने के आरोपी और 3 माह से फरार मौलाना साद रविवार देर रात ससुर के जनाजे की नमाज पढ़ने सहारनपुर पहुंचे, लेकिन पुलिस का कहना है कि उसे जानकारी नहीं है. 15 केरल में सोना तस्करी के मामले की जांच कर रही एनआईए की टीम ने आशंका जताई है कि आरोपियों ने तस्करी से जो पैसे बनाए उसका इस्तेमाल आतंकियों की फंडिंग में किया गया. 16 सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में पति की मौत के 21 साल बाद पत्नी के पक्ष में फैसला देते हुए कहा कि पीड़ित महिला या उसके परिवार के किसी एक सदस्य को 1 महीने के भीतर अनुकंपा नियुक्ति दी जाए. 17 राजस्थान के बहुचर्चित राजा मानसिंह एनकाउंटर मामले में 35 साल बाद 11 पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया है. इनमें से तीन की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि तीन को बरी किया जा चुका है. 18 अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में पुलिस की पूछताछ में निदेशक संजय लीला भंसाली और यश राज प्रोडक्शन के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा के बयानों में अंतर देखने को मिला है. 19 जेईई मेन और एनडीए परीक्षा की तारीख टकराने को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों की चिंता दूर करते हुए कहा कि दोनों परीक्षाएं अलग-अलग तारीखों में होंगी. 20 इसरो के चेयरमैन डॉक्टर के सिवन ने कहा है कि चंद्रयान-2 ने चांद का 60 प्रतिशत ध्रुवीय क्षेत्र खंगाल लिया है. उन्होंने कहा कि 1 साल में हम बता पाएंगे चांद पर कहां कितना पानी है. उन्होंने गगनयान की लांचिंग समय से पहले करने की बात भी कही. 21 असम के बाद अब मेघालय में बाढ़ से 5 लोगों की मौत हो गई है. उधर नेपाल से छोड़े गए पानी से बिहार में गंडक नदी उफान पर है. चंपारण के 70 गांव बाढ़ से घिरे हैं. 5 दिन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 22 दुनियाभर में कोरोना संक्रमण डेढ़ करोड़ लोगों तक पहुंच चुका है. ब्राजील और अमेरिका में रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या करीब-करीब स्थिर हो चुकी है. दुनिया के 20ः मरीज भारत से मिल रहे हैं. भारत में 19 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं, जबकि दुनिया में यह अवधि 50 दिन है. अमेरिका में मरीजों की संख्या 40 लाख से अधिक हो चुकी है. 23 कोरोनावायरस से निजात दिलाने के लिए दुनियाभर के शोधकर्ता 160 से ज्यादा वैक्सीन पर काम कर रहे हैं. इसमें 26 वैक्सीन मानव परीक्षण के स्टेज में हैं। आम तौर पर किसी भी वैक्सीन को क्लिनिक तक पहुंचने में कई साल लग जाते हैं। लेकिन जल्द से जल्द सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन पाने के लिए मानव परीक्षण के पहले दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल को एक साथ मिलाया गया है. दुनियाभर में कई वैक्सीन के मानव परीक्षण के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. 24 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि इसमें कोई शक नहीं कि कोरोनावायरस चीन से आया, वो चाहता तो इसे रोक सकता था, उसे यही करना भी चाहिए था,लेकिन, उसने ऐसा नहीं किया। ट्रम्प ने फरवरी में भी आरोप लगाया था कि कोरोनावायरस चीन के वुहान शहर की लैब से निकला. 25 लद्दाख पर अमेरिकी संसद में भारत के समर्थन में एकमत से प्रस्ताव पारित हो गया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि चीन भारतीय क्षेत्र को कब्जाने की कोशिश में है. यह प्रस्ताव निचले सदन में प्रतिनिधि सभा में भारतवंशी एमी बेरा और एक अन्य सांसद ने प्रस्तुत किया था. सांसद शेबैट ने प्रस्ताव की प्रमुख बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 15 जून को 5000 चीनी सैनिक जमा थे. 26 विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को अमेरिकी सांसदों का समर्थन लगातार बढ़ने से ऐसा माहौल पैदा होगा जिससे भारत के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी ट्रांसफर का रास्ता आसान हो जाएगा. 27 अमेरिका ने चीन की 11 कंपनियों पर व्यापार प्रतिबंध लगा दिए हैं. इन कंपनियों पर आरोप है कि वह चीन के शिनजियांग में उईघर मुसलमानों के मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों में शामिल रही हैं. चीन के वाणिज्य मंत्री ने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि चीन असहाय मुस्लिमों के खिलाफ अमेरिकी सामान का इस्तेमाल ना करे. 28 अफगानिस्तान की एक लड़की ने अपने माता-पिता के मारे जाने के बाद तालिबान के दो आतंकियों की गोली मारकर हत्या कर दी. लड़की के माता-पिता सरकार के समर्थक थे, इस कारण कुछ तालिबानी आतंकी उनके घर में घूसकर उन्हें बाहर घसीटकर लाए और उनकी हत्या कर दी थी. प्रतिशोध की ज्वाला में जल रही लड़की ने तालिबान से बदला ले लिया. दुनिया में अपनी तरह का यह पहला उदाहरण है. 29 कोरोना के कारण 10 दिसंबर को होने वाला नोबेल पुरस्कार समारोह रद्द कर दिया गया है. नोबेल फाउंडेशन फाउंडेशन के डायरेक्टर लार्स हेकिंस्टन ने कहा कि कोरोना संकट में नोबेल वीक आयोजित करना सही नहीं होगा, यह हर किसी के लिए बहुत खास साल है. उन्होंने कहा कि सभी को कुछ न कुछ छोड़ना पड़ रहा है,नई संभावनाओं को स्वीकार करना पड़ रहा है. 30 रूस में साइबेरिया के जंगलों में आग फैलती जा रही है. पूर्वी रूस का बड़ा इलाका इसकी चपेट में है. सरकारी सूत्रों के अनुसार 99,000 एकड़ क्षेत्र में 197 जगह पर आग फैल गई है. उधर अमेरिका के कैलिफोर्निया में लेसन काउंटी में 5800 एकड़ जंगल में भी आग लग गई है. अमेजॉन के रेनफॉरेस्ट भी आग से जूझ रहे हैं. 31 अगर ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन जारी रहा तो इस सदी के अंत तक अधिकतर ध्रुवीय भालू (पोलर बीयर) विलुप्त हो जाएंगे. यह दावा नेचर क्लाइमेट चेंज जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में किया गया है. 2100 तक कुछ ही ध्रुवीय भालू कनाडा के क्वीन एलिजाबेथ द्वीपसमूह में बचेंगे. शोध के अनुसार 2040 की शुरुआत में कई ध्रुवीय भालू की प्रजनन क्षमता खत्म होने लगेगी. इसके बाद इनके लुप्त होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.