मनोरंजन
18-Jul-2023

आलिया भट्ट की ब्रांड को खरीद सकता है रिलायंस ग्रुप चिल्ड्रेन-वियर ब्रांड है Ed-a-mamma 350 करोड़ में हो सकती है डील रिलायंस ब्रांड्स आलिया भट्ट की चिल्ड्रेन वियर ब्रांड एड-अ-मम्मा (Ed-a-mamma) को खरीदने की तैयारी में है। द इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस ग्रुप आलिया की ब्रांड को करीब 300-350 करोड़ रुपए में खरीद सकता है।रिलायंस ग्रुप ने चिल्ड्रेन वियर मार्केट में मजबूत पकड़ बनाने के लिए ये फैसला लिया है। बच्चों के कपड़ों की ये कियाफती और ईको-फ्रेंडली ब्रांड अब तक ऑनलाइन ऑपरेट करती आ रही है वैकेशन से वापस लौटे विक्की- कटरीना कटरीना कैफ कुछ दिन पहले विक्की कौशल के साथ अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट करने मालदीव्स गई थीं। अब दोनों अपने वैकेशन के बाद मुंबई वापस लौट आए हैं। दोनों को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। विक्की कटरीना का हाथ पकड़कर एयरपोर्ट से बाहर निकले। इस दौरान एक्ट्रेस यलो शर्ट ब्लू जीन्स में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। अनुपम खेर ने दिया सिर पर टैटू बनाने का चैलेंज बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी पोस्ट शेयर करते हैं 68 वर्षीय एक्टर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम ने लोगों को अपने सिर पर टैटू बनाने का चैलेंज दिया है। क्या सलमान ने नाराज होकर छोड़ा बिग बॉस? सलमान खान की बीते दिन बिग बॉस OTT के सेट से एक तस्वीर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में सलमान हाथों में सिगरेट पकड़े दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के वायरल होते ही सलमान बुरी तरह ट्रोल हुए थे। ट्रोलर्स ने उन्हें दोहरा चरित्र का व्यक्ति करार दिया था। इस बार वीकेंड वाले एपिसोड में वे दिखाई भी नहीं दिए। उनकी जगह पर शो को कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने होस्ट किया। सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाया कि सिगरेट वाली फोटो वायरल होने पर सलमान शो की प्रोडक्शन टीम पर काफी नाराज हुए थे।


खबरें और भी हैं