मनोरंजन
01-Apr-2022

अभिनेता अमिताभ बच्चन का वीडियो वायरल सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे उत्तराखंड के ऋषिकेश (Rishikesh) में पूजा अर्चना और गंगा आरती करते हुए दिखते हैं. घाट पर पूजा करते हुए बिग बी की की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन के साथ स्वामी चिदानंद सरस्वती (Swami Chidananda Saraswati) नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गुडबाय की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं. रणधीर कपूर का बयान सामने आया अभिनेता रणबीर कपूर के बयान के बाद अब उनके चाचा यानी रणधीर कपूर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा ऐसा कुछ भी नहीं है रणबीर कुछ भी बोलता है। दरअसल रणबीर ने कहा था अंकल रणधीर अपने छोटे भाई की आखिरी आखिरी फिल्म देखने के बाद सुधबुध खो बैठे थे। साथ ही उन्होंने रणधीर की बीमारी डिमेंशिया का खुलासा भी किया था। 'कैप्टन अमेरिका' से हो रही है 'अटैक' की तुलना जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म 'अटैक' देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक ऐसे सुपर सोल्जर का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम जैसी खूबी है। ट्रेलर के आने के बाद से ही हर कोई जॉन अब्राहम की फिल्म की तुलना 'कैप्टन अमेरिका' और 'आयरन मैन' से कर रहा है।


खबरें और भी हैं