व्यापार
03-Dec-2019

1 रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय रेल नेटवर्क में विश्‍व स्‍तरीय प्रौद्योगिकी से गाड़ियां परिचालित करने के लिए निजी यात्री गाड़ी परिचालकों को अन्‍य बातों के साथ-साथ अनुमति देने हेतु एक वर्ष की अवधि के लिए सचिवों के एक समूह का गठन किया है। 2 घरेलू स्तर पर खराब आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक संकेतों का भारतीय शेयर बाजारों पर मंगलवार को मिलाजुला रुख दिखा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 14 अंकों की गिरावट के साथ 40,788 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 13 अंकों की तेजी के साथ 12061 अंकों पर खुला। 3 क्रिसिल रेटिंग ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत के जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को 6.3 प्रतिशत से घटाकर 5.1 प्रतिशत कर दिया. क्रिसिल ने इसके लिए निजी उपभोग में कमजोर वृद्धि, कर संग्रह में कमजोर वृद्धि और औद्योगिक उत्पादन के अलावा अन्य कारक को जिम्मेदार ठहराया है.क्रिसिल ने सोमवार को कहा कि बड़ी चिंता दूसरी तिमाही में वृद्धि दर घटकर 6.1 प्रतिशत हो जाना है, जो नई जीडीपी श्रृंखला में सबसे कम है. 4 सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान किया है जिससे कॉल और इंटरनेट अब काफी महंगे हो गए हैं। नए प्लान के बाद ग्राहकों को 50 फीसदी तक ज्यादा मोबाइल बिल देना पड़ सकता है। टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ में 15 से 40 फीसदी की बढ़त की घोषणा की है जो 3 दिसंबर से लागू होगी। रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ में 40 फीसदी तक की वृद्धि की घोषणा की। जियो का नया प्लान ‘ऑल इन वन’ 6 दिसंबर से लागू होगा। 5 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट किया कि सितंबर में मैट की घटी दर इसी वित्त वर्ष से लागू होंगी। कराधान संशोधन विधेयक में एक गलती के कारण कंपनियां असमंजस में थीं। सीतारमण ने लोकसभा में इस विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए राजकोषीय अनुशासन बनाए रखने की चुनौतियों के बारे में भी बात की।


खबरें और भी हैं