क्षेत्रीय
नागरिकसा संशोधन बिल 2019 के दोनों सदनों में पास होने के बाद इस पर सियासी बयान आना भी शुरू हो गए हैं। मध्य प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने विवादास्पग बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मंत्री आरिफ अकील ने इस बिल को लेकर कहा कि कोई बिल पास करा लो कोई कानून बना लो। हम यहां थे यहां हैं मरेंगे तो यही दफन भी होंगे। मंत्री अकील ने कहा कि इसे बनाने में सभी बुजुर्गों का खून शामिल हैं। तुम्हारे बाप का हिंदुस्तान थोड़ी हैं।