#mpnews #sagarnews #mpcongress मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सूचना प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुनीत टंडन और समस्त प्रकोष्ठ के प्रभारी जेपी धनोपिया ने पत्रकार वार्ता आयोजित की । पत्रकार वार्ता में दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया । पुनीत टंडन और जेपी धनोपिया ने एडीआर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि वर्ष 2008 में मंत्री भूपेंद्र सिंह की संपत्ति मात्र 1 करोड़ रुपए की थी ।जो वर्ष 2018 में बढ़कर 33 करोड़ से ज्यादा हो गई । इतना ही नहीं मंत्री और उनके परिजनों को दान में जमीन तक मिली है । यह दान किसने दिया है । इसका भी कोई अता पता नहीं है इतना ही नहीं उनके पास वर्ष 2008 तक सिर्फ 8 पशु थे और 2018 में उनके पास 200 से अधिक पशु हो गए । जिनकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है । इस अनुपातहीन संपत्ति को लेकर कांग्रेस ने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है ।