मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय देहरादून में सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु उत्तराखण्ड भ्रमण पर जा रहे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) के MTB Cycling Expedition दल को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। इस दौरान कार्यक्रम में कर्नल अंशुमान भदौरिया प्रधानाचार्य निम मेजर देवल बाजपेयी उप प्रधानाचार्य निम श्री राकेश राणा श्री दीप बहादुर शाही एवं अन्य लोग मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान के अंतिम चरण में प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर एक-एक बड़ी रैली होनी है। बीजेपी अपने चुनावी तैयारियों में जुटी है। इस महारैली के संबंध में महा जनसंपर्क अभियान के प्रदेश संयोजक प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया माह के अंत में 27 28 30 जून को सभी पांचों लोकसभा सीटों पर यह रैलियां की जाएंगी। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी की इन तैयारियों पर कटाक्ष किया है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी जनता को जूठे वायदे और जुमलेबाजी करते हैं। प्रदेश में बहुत से ज्वलंत मुद्दे हैं इनको दरकिनार कर दिया गया है। कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार पुलिस की नई पहल जिसमे शिवभक्त कांवड़ यात्रियों के लिए मार्गदर्शक बनेगा जारी QR कोड ऐसे में पार्किंग रूट डायवर्जन सोशल मीडिया खोया-पाया सहित कई जानकारी एक मंच पर कांवड़ यात्रियों को मिलेंगी पूरे प्रदेश में केंद्र सरकार के 9 साल पूर्ण हो जाने के बाद भाजपा द्वारा महा जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा के नेताओं द्वारा अनेकों कार्यक्रम किए जा रहे हैं इसी क्रम में जसपुर विधानसभा क्षेत्र भाजपा पदाधिकारियों ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पूरी तरह हिला दिया पहले तो अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एमपी सिंह चौहान को भाजपा की सदस्यता दिला कर कांग्रेस में सेंघमारी की जिसके बाद डॉक्टर एमपी सिंह चौहान ने जसपुर के मिलन बैंकट हॉल में महा जनसंपर्क अभियान मैं सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में सर्व समाज के करीब सौ से डेढ़ सौ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराइ उधम सिंह नगर मे अब बिना आई कार्ड चलाने वाले ई रिक्शा चलाको पर होगी कार्रवाई | सत्यापन अभियान को लेकर पुलिस एक्शन मोड मैं आ गई है और इसी क्रम में अब ई रिक्शा चालकों का भी वेरिफकेशन कराया जाएगा क्योंकि शहर में ई-रिक्शा चालकों की तरफ से यात्रियों के साथ मारपीट और अपराधिक घटनाएं काफी समय से सामने आ रही थी | जिसकी शिकायत पर एस.पी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने संज्ञान लिया है और निर्देश दिए हैं कि जनपद के सभी ई रिक्शा चालकों का सत्यापन कराया जाए और बिना वेरिफिकेशन के ई-रिक्शा चलाते हुए चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी |