नेपानगर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए भाजपा प्रत्याशी को जिताने की गोहार लेकर तीसरी बार विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर कमलनाथ को कोसा खुद को नंगा भूखा बताकर कमलनाथ को सेठ बताते हुए कहा कि यह नंगा भूखा मामा गरीब आदिवासीयों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई कोर कसर नही छोडेगा। आदिवासीयों के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करे इस के लिए एक लव्य विद्यालय खोले जाऐगे। जहां रहकर बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करेगे। यहां मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आईआईएम और आईआईटी तक शिक्षा के लिए फीस सरकार के द्वारा भरी जाऐगी। भाजपा की प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर के लिए वोट मांगने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सुमित्रा कास्डेकर को जो वोट दिया जाऐगा वह मुझे मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ताकत देगा। जिन आदिवासीयों को पटटे नही मिले है उन्हें पटटे देकर पक्के मकान भी दिए जाऐगे। वहीं राजस्व मिनाई की भूमि पर आदिवासीयों को पटटे नही मिलने पर शिवराज सिंह ने कहा कि इस के लिए विशेष कानून लाकर राजस्व मिनाई भूमि के पटटे भी आदिवासीयों को दिए जाऐगे। वहीं क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को नौकरी देने का वादा कर कहा कि उनकी सरकार ने पुलिस शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे विभागों में नौकरी की प्रक्रिया चालू कर दी है। शिवराज सिंह चौहान का पूरा उदबोधन कांग्रेस और कमलनाथ को गलत साबित करने पर आधारित रहा जहां कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए गए