56 लोगों की कोरोना से मौत! देश में कोरोना के 1 लाख से अधिक मरीज! देश में कोरोना के 1 लाख से अधिक मरीज! स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 20,044 नए कोविड मामले सामने आए हैं, वहीं 56 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके बाद कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,40,760 तक पहुंच चुकी है. दिल्ली में बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की आज बैठक होने जा रही है. ये बैठक शाम 5:30 बजे होगी. बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार (Vice President Candidate) के नाम पर मुहर लग सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी इसमें मौजूद रहेंगे. 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. इसमें नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई ही है. ऐसे में उम्मीद है कि आज उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर कोई अंतिम फैसला लिया जा सके. कोल्लम जिले से देश का पहला मंकीपॉक्स केस दुनिया के 70 से ज्यादा देशों में फैले मंकीपॉक्स वायरस ने भारत में दस्तक दे दी है। 14 जुलाई को केरल के कोल्लम जिले से देश का पहला मंकीपॉक्स केस सामने आया। मरीज हाल ही में UAE से केरल लौटा था। दुनिया में अब तक मंकीपॉक्स के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। भारत में इस वायरस के मिलने से टेंशन बढ़ गई है। पूर्व राष्ट्रपति का सिंगापुर में हो रहा विरोध देश छोड़कर सिंगापुर भागे श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को नया ठिकाना तलाशना पड़ सकता है। दरअसल, यहां रह रहे श्रीलंकाई नागरिक गोटबाया का विरोध कर रहे हैं और उन्हें वापस श्रीलंका भेजने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, सिंगापुर सरकार ने विरोध-प्रदर्शन पर पाबंदी लगा दी है। सरकार की ओर से 24 नए बिलों को पेश करने का प्रस्ताव 18 जुलाई से मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इस दौरान सरकार की ओर से 24 नए बिलों को पेश करने का प्रस्ताव है. jisme सहकारिता क्षेत्र में सुधार और डिजिटल मीडिया जैसे महत्वपूर्ण बिल शामिल हैं.