क्षेत्रीय
14-Aug-2020

1. आजीवन कारावास की सजा काट रहे जबलपुर संभाग के आठ जिलों के१८ कैदियों को उनके अच्छे आचरण के कारण स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त कोप्रात ९ बजे डिंडौरी जिले के तीन कटनी जिले के ४ छिंदवाड़ा और मंडलाजिले के ३-३ बालाघाट, नरसिंहपुर और सिवनी जिले का एक-एक दंडित बंदी स्वतंत्रता दिवस को रिहा कर दिया जायेगा।- 2. . मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार १३ अगस्त को देर रात्रि में आईसीएमआर लैब जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट में चार और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 37हो गई है। डॉक्टर पांडेय ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसमें लांजीतहसील के ग्राम जेवनारा और ग्राम भानेगांव का है जो वापी गुजरात से वापसआया है वही खैरलांजी तहसील के ग्राम खुर्सीपार की महिला है जो कोरोनापॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आई थी 3. कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रके ग्राम सोनगुड्डा में स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये । 4. विगत दिनों से हो रही मुसलाधर बारिश की वजह से नगर केनिचले क्षेत्रो मे जलभराव की समस्या बनी हुई है। इसके साथ ही दिन दयाल कालोनी, गोदिया रोड़, चित्रगुप्त नगर सहित हनुमान चैक पर जलभराव कीस्थिति का विरोध करते हुए व्यापारियो के द्वारा अनुठा विरोध दर्ज कराया गया और हनुमान चैक मे नाव के साथ प्रदर्शन किया गया। किरनापुर- तहसील के हिर्री खेल मैदान के ग्राउंड के पीछे से इन दिनोमुरम का अवैद्य खनन जारी है ठेकेदार अपनी मर्जी के मुताबिक खाली जगह कोखाई मे तबदिल कर रहे है और जेसीबी मशीन से मुरम खोदकर खाई मे तबदिल कियाजा रहा है। अवैद्य खनन की सुचना मिलने के बाद भी अधिकारी मौके पर नहीपहुचते जिसके कारण खनन माफिया बैखोप होकर खनन का कार्य करते रहते है। 6. राज्य शासन ने प्रदेश में १५ अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह केआयोजन के सिलसिले में रूपरेखा तय कर दी है। जिसके अनुसार जिला स्तर परकलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। सलामी केबाद राष्ट्रगान का गायन होगा। कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री कासंबोधन सुनने के इंतजाम किये जायेंगे। स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त को जिलापंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्षध्प्रशासनिक समिति के प्रधानद्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा।- ७. बालाघाट। मन में कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छा शक्ति मजबूत रहे तोबड़े से बड़े काम आसान हो जाते है ऐसे ही मूर्ति कलाकार दो दिव्यांगों कीकहानी है। संजय कीबचपन से दोनों आंख की रोशनी नहीं है और सुखचंद दोनों पैर से दिव्यांगहै। दोनों में प्रतिमा गढने का बढ़ा जुनून है। इसीलिए गोबर से भगवान गणेशकी प्रतिमा में अपना हुनर दिखा रहे है। गोबर से गणेश प्रतिमा बनाने कामकसदपयरवरण और जल को प्रदूषित होने से बचाने के लिए किया जा रहा है। इस सालमिट्टी से बनी प्रतिमा की जगह गोबर की प्रतिमा लेगी। ये काम वारासिवनीतहसील के ग्राम दीनी में प्रारंभ हो गया है। दिव्यांगों को प्रतिमा निमरणकरते देख हर कोई हैरान है।


खबरें और भी हैं