1. पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया के पिता शिवलाल घनघोरिया जी का देहावसान मंगलवार को हो गया है।वे 90 वर्ष के थे विगत 10 दिनों पूर्व कोरोना से संक्रमित हुए थे। कोरोना का गंभीर संक्रमण हो जाने के कारण 10 दिनों से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण उनकी मृत्यु हुई । वे पूर्व से ही फेफड़ों की बीमारी से भी ग्रसित थे । 2. कोरोना से स्वस्थ होने पर सोमवार को 225 व्यक्तियों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 249 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 225 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 6702 हो गई है । रविवार शाम 6 बजे से सोमवार की शाम 6 बजे तक चैबीस घण्टे के दौरान आये 249 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव की संख्या जबलपुर में पहुँच गई है । बीते चैबीस घण्टे के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हुई हैं।रिपोर्ट के अनुसार जबलपुर में कोरोना से अभी तक 130 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1415 हो गये । 3 . बीपीएल राशनकार्ड धारियों को पात्रता पर्ची बांटने का मामला सामने आया है । जिसके बाद सैकड़ो गरीबकलेक्टर कार्यालय पहुंचे लेकिन सभी पात्रता पर्ची पाने के लिए भटकते नजर आए । कलेक्ट्रेट में सुबह छह बजे से गरीब लोग लाइन लगा लेते है लेकिन टो इंतजार के बाद भी दी गई पात्रता पर्ची की जगह एक अक्तूबर की तारीख की पर्ची दी गई । जिससे गुस्साए लोगो ने प्रदर्शन किया । 4. कैंट क्षैत्र के अंतर्गत वार्डों में सफाई न होने की शिकायत को लेकर आज संघर्ष समिति ने केंट बोर्ड अधिकारी को ज्ञापन सौ्पा और अपनी समस्या बताई । 5. फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पाये जाने पर जयंती कॉम्प्लेक्स में कई दुकानें सील की गई । अपर कलेक्टर संदीप जी आर के नेतृत्व में की जा रही इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अगम जैन , एसडीएम मणिन्द्र सिंह तथा पुलिस एवं नगर निगम का आमला मौजूद है । 6. आज एनएसयूआई ने कांचघर में जिला प्रशासन के खिलाफ अर्थी जुलूस निकाला गया । उन्होने जबलपुर में लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था और कोरोना के इलाज को लेकर उऩ्होने प्रशासन के खिलाफ अर्थी जुलूस निकाला । 7 जबलपुर स्थित टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर (टीटीसी) को अब आंचलिक प्रशिक्षण केंद्र में परिवर्तित किया गया है, यह स्वीकारोक्ति भारत सरकार के संचार मंत्रालय ने नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ.पीजी नाजपांडे को पत्र भेजकर की है। इसके पूर्व में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने १ जनवरी २०२० को प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली तथा मप्र मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर टेलीकॉम क्षेत्र का जबलपुर में स्थित ऑल इण्डिया ट्रेनिंग सेंटर का हेडक्वार्टर के विघटन या शिफ्टिंग की आशंका बताई थी। इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने १५ जनवरी २०२० को संचार मंत्रालय से रिपोर्ट मांगा था। इस सिलसिले में भारत सरकार के संचार मंत्रालय ने स्वीकारोक्ति भेजी है। 8 राशन दुकानों के लिए जबलपुर जिले के गोदामों में रखे अमानक चावल को लेकर मिलर्स और क्वालिटी इंस्पेक्टर (क्यूआई) पर कार्रवाई तेज हो गई है। सील गोदामों को खोलकर मिलर्स को घटिया चावल वापस ले जाकर खाने योग्य चावल लाने के निर्देश नागरिक आपूर्ति निगम ने दिए हैं। हीलाहवाली करने पर एफआइआर दर्ज करने की चेतावनी दी गई है। इस बीच जिन क्यूआइ की ड्यूटी सम्बंधित गोदामों में थी, उन्हें वहां से हटा दिया गया है। उनकी जगह नए क्यूआइ पदस्थ किए जाएंगे। 9 शहर के व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा विकास के अनेक कार्य कराए जा रहे हैं। प्रचलित विकास कार्यों को गति प्रदान करने निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह के द्वारा संबंधित अधिकारियों को विभिन्न दायित्व भी सौंपे गए हैं। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए सड़कों का रखरखाव कराने एवं गड्ढों को भरने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, इन कार्यों की प्रगति जानने वे भी नियमित रूप से आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं। 10 नर्मदा तट तिलवारा घाट में स्वच्छता का व्यापक अभियान चलाकर क्लीनअप डे मनाया गया। नगर निगम जबलपुर के द्वारा स्थानीय निवासियों एवं युवा समाजसेवियों की सहभागिता से क्लीनअप डे के अवसर पर सफाई अभियान संचालित कर लोगों से घाटों को स्वच्छ बनाने की अपील की गई। क्लीनअप डे के अवसर पर सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग रखने, मास्क का उपयोग करने और घाटों को साफ सुथरा रखने और प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश भी प्रसारित किया गया