राष्ट्रीय
13-Feb-2020

1 निर्भया के दरिंदों की सजा-ए-मौत पर संशय बरकरार है. कोर्ट में रोते हुए निर्भया की मां आशा देवी ने न्यायाधीश से डेथ वारंट जारी करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि 7 साल हो चुके हैं, मैं भी इंसान हूं, मेरे अधिकार का क्या होगा. उन्होंने डेथ वारंट में देरी के लिए कोर्ट के बाहर विरोध भी जताया. 2 आम आदमी पार्टी की जीत के बाद उसके पक्ष में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के ट्वीट से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी नाराज हैं. मुखर्जी ने सवाल किया है कि क्या भाजपा को हराने का जिम्मा क्षेत्रीय दलों को सौंपा गया है. उधर दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको ने दिल्ली में कांग्रेस की हार के बाद इस्तीफा दे दिया है. 3 कश्मीर के हालात देखने के लिए 25 देशों के राजनयिकों का दूसरा जत्था श्रीनगर पहुंचा है. मौसम खराब होने के कारण यह जत्था बारामूला नहीं जा सका. हालांकि दल ने डल झील की सैर की और हालात का जायजा लिया. 4 जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्होंने जब सोमवार को संसद की ओर जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने रोकने के लिए उनके प्राइवेट पार्ट पर हमला किया था. करीब 20 छात्र-छात्राओं ने समन्वय समिति की मौजूदगी में बताया कि सीने पर हमले के साथ ही पुरुष जवानों ने हिजाब नोच कर पेट पर बूट से लातें मारी थीं. 5 दिल्ली में प्रभावशाली जीत दर्ज करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को सुबह 10 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे. केजरीवाल के मंत्रिमंडल के सभी कैबिनेट मंत्री भी साथ में शपथ लेंगे. केजरीवाल नया कोई मंत्री नहीं बनाएंगे बल्कि पुराने मंत्रियों को ही फिर से जिम्मेदारी दी जाएगी. 6 केंद्र की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी हफ्ते में 5 दिन ही सरकारी दफ्तर खुलेंगे. 29 फरवरी से नई व्यवस्था में अफसरों, कर्मचारियों को रोज 45 मिनट ज्यादा काम करना होगा. हालांकि यह नियम सरकारी कॉलेज, स्कूल, पुलिस और फायर बिग्रेड जैसी सेवाओं पर लागू नहीं होगा. 7 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले पाकिस्तान की नई आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान कश्मीर में हालात खराब कराने के लिए नई कार्रवाई करने की तैयारी में है 8 नागरिक संशोधन कानून के विरोध के 60वें दिन भी शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है. हालांकि जैसे ही चुनाव का परिणाम सामने आए वैसे वैसे यहां भीड़ कम हुई है. पिछले कुछ दिनों की बात करें तो दिन और रात की भीड़ में काफी अंतर आया है. 9 मुंबई हमले के सरगना आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने टेरर फंडिंग से जुड़े दो मामलों में 11 साल की जेल की सजा सुनाई है. इसके अलावा उसे दोनों मामलों में 15 - 15 हजार रुपए का जुर्माना भी देना पड़ेगा. 10 राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी बजट में सामाजिक सुरक्षा पर खर्चा 20ः घटा दिया है और रक्षा बजट बढ़ाया है. रक्षा बजट 52 लाख करोड़ रुपए रखा गया है. क्वांटम साइंस पर भी खर्च दोगुना किया गया है


खबरें और भी हैं