1#देश में #कोरोना #वायरस के #संक्रमण के #मामलों का #आंकड़ा #तीन #लाख को #पार कर गया है. #जून के #पहले #दिन से ही #औसतन #10000 के #आसपास मामले हर #दिन सामने आ रहे हैं. #शनिवार को #बीते #24 घंटे में #11000 से ज्यादा #संक्रमण के #मामले #सामने आए हैं. 2#कोरोना #संकट में पूरा #देश जहां इस समय #अनलॉक की तरफ #बढ़ रहा है तो #वहीं #पंजाब एक बार फिर #लॉकडाउन की #तरफ #बढ़ रहा है. हालांकि #सरकार ने अभी #वीकेंड और किसी भी #छुट्टी वाले #दिन #संपूर्ण #लॉकडाउन का #ऐलान किया है 3#केंद्रीय #स्वास्थ्य #मंत्रालय #कोरोना के #इलाज में #इस्तेमाल की जाने वाली #दवा #एजिथ्रोमाइसिन के इस्तेमाल के #प्रोटोकॉल में #बदलाव कर सकती है. इस दवा का इस्तेमाल #हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के #साथ किया जाता है. 4#देश में #कोलकाता के साथ-साथ #अहमदाबाद में भी #कोरोना की #मृत्यु दर ज्यादा है. #कोलकाता में #मृत्यु #दर जहां #9 #प्रतिशत है, वहीं #अहमदाबाद में फिलहाल #डेथ #रेट #7.1ः हो चुकी है. #अहमदाबाद इन दिनों #कोरोना का #डेथस्पॉट बना हुआ है. 5#कश्मीर के #पुलवामा और #कुलगाम में #सुरक्षाबलों और #आतंकवादियों के #बीच #शनिवार को #मुठभेड़ हुई. इस #दौरान #सुरक्षाबलों ने #दो #आंतवादियों को #मार #गिराया. 6#सेना #प्रमुख #एमएम #नरवणे ने #शनिवार को #चीन और #नेपाल के साथ चल रहे #सीमा #विवाद को लेकर #बयान दिया। #नरवणे ने #कहा कि #मैं सभी को #भरोसा #दिलाता हूं कि #चीन के साथ हमारी #सीमाओं पर #स्थिति पूरी तरह #नियंत्रण में है। 7 #दक्षिण-#पश्चिम #मॉनसून ने #रफ्तार पकड़ ली है. #महाराष्ट्र में #दस्तक देने के #बाद #मॉनसून #पश्चिम #बंगाल पहुंच #गया है. अब जल्दी ही #मॉनसून के #बिहार पहुंचने की #उम्मीद है. #भारतीय #मौसम #विज्ञान #विभाग का #अनुमान है कि #आज यानी #शनिवार को #दिल्ली, #उत्तर #प्रदेश, #पंजाब, #हरियाणा और #राजस्थान में कुछ #स्थानों पर #आंधी और #गरज के साथ #बौछारें पड़ने की #संभावना है. 8#केंद्रीय #स्वास्थ्य #मंत्रालय ने #अनलॉक-#1 के दौरान #कोरोना #वायरस के #मामले बढ़ने के #मद्देनजर शुक्रवार #रात #रेस्टोरेंट, #होटल, #धार्मिक #स्थलों, #शॉपिंग #मॉल और #ऑफिस के लिए #नई #गाइडलाइन जारी की. 9#दुनिया #भर में #कोरोनावायरस #संक्रमित #मरीजों की संख्या #बढ़कर #76.65 #लाख हो गई है. #38.81 लाख #मरीज ठीक हो चुके हैं. #सवा #चार #लाख से #अधिक की #मौत हो चुकी है. 10#ऑस्ट्रेलिया में #कोरोनावायरस #संक्रमण से #लड़ने के लिए #थक्के #तोड़ने वाली #दवा से #मदद ली जा रही है. यह #दवा काफी #प्रभावी #साबित हुई है.