दिल्ली में सड़क से लेकर आसमान तक कड़ी सुरक्षा, किसान आंदोलन व आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए संसद भवन की सड़क से लेकर आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मानसून सत्र के दौरान संसद की 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। संसद की कई स्तरों में सुरक्षा की गई है। वही दिल्ली जिला पुलिस को सख्त आदेश दिए गए हैं कि नई दिल्ली इलाके में कोई भी ट्रैक्टर किसी भी सूरत में प्रवेश न करने पाए। राष्ट्रपति भवन पर हुए रॉकेट हमले अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से तालिबान का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एक बार फिर धमाकों की गूंज से सहम उठी है। मंगलवार सुबह काबुल में राष्ट्रपति भवन पर हुए रॉकेट हमले ने सबके रौंगटे खड़े कर दिए। यह हमला उस वक्त हुआ, जब राष्ट्रपति अशरफ गनी बकरीद की नमाज में हिस्सा ले रहे थे। कैबिनेट के भी विस्तार की चर्चाएं तेज मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार के बाद उत्तरप्रदेश में योगी कैबिनेट के भी विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक संघ ने भी अपेक्षा के अनुरूप काम न करके सरकार व संगठन की छवि खराब कर रहे मंत्रियों को हटाने को कहा है। शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर कमजोर वैश्विक संकेतों से मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 120.52 अंक (0.23 फीसदी) नीचे 52,432.88 के स्तर पर खुला। सबसे कम 30 हजार 93 नए मामले दर्ज देश में 125 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम 30 हजार 93 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 97.37 फीसदी हो गया है. वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.68 फीसदी है. दे