क्षेत्रीय
02-Nov-2020

राजधानी भोपाल की करोंद कृषि उपज मंडी में असामाजिक तत्वों का बोलबाला है । यहां मंडी प्रांगण की सुरक्षा के लिहाज से बनाई गई बाउंड्री वॉल को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा जा रहा है । हालात यह है कि रेलवे पटरी की तरफ बसी नवाब कॉलोनी की ओर से बाउंड्री वॉल को तोड़कर रास्ता बना लिया गया है । जिससे मंडी व्यापारियों को उनके सामान की सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है । तो वही मंडी सचिव राजेंद्र सिंह बघेल का कहना है कि इस बाउंड्री वॉल को कई बार बनवाया जा चुका है बावजूद इसके असामाजिक तत्वों द्वारा इसे बार-बार तोड़ दिया जाता है इसलिए इस बार मंडी प्रबंधन की ओर से आरसीसी की दीवार बनाने का निर्णय लिया गया है जिससे कि इस तरह की समस्या से निजात मिल सके । और मंडी व्यापारियों को व्यापार करने में सुरक्षा मिल सके ।


खबरें और भी हैं