क्षेत्रीय
25-May-2023

कक्षा १० वीं की मेरिट सूची में जिले के २१ विद्यार्थी टाप १० में शामिल १२ वीं की मेरिट सूची में ०३ विद्यार्थी शामिल ११ के.व्ही लाईन में शार्टसर्किट से मिरेगांव निवासी किसान के आंगन में रखी २५० पैरा की बेट जलकर राख उम्मीदवारों का चयन स्थानीय संगठन व सर्वे रिपोर्ट के आधार पर - कमलनाथ मध्‍यमिक शिक्षा मंडल मध्‍यप्रदेश भोपाल द्वारा असाज २५ मई को कक्षा १० वीं एवं १२ वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें बालाघाट जिले का कक्षा १० वीं का परीक्षा परिणाम ६७.३५ प्रतिशत एवं कक्षा १२ वीं का परीक्षा परिणाम ५२.३५ प्रतिशत रहा है। प्रदेश की मेरिट सूची में बालाघाट जिले के कक्षा १० वीं के २१ विद्यार्थियों ने टाप १० में स्‍थान बनाया है। कक्षा १२ वीं की मेरिट सूची में बालाघाट जिले के वाणिज्‍य संकाय के ०२ एवं कृषि संकाय के ०१ इस प्रकार कुल ०३ विद्यार्थियों ने स्‍थान बनाया है। बालाघाट से बैहर की ओर जाने वाली मेन रोड जो की उकवा से होकर गुजरती है बुधवार को दोपहर करीब १२ बजे एक करनजी का विशाल पेड़ रेंज ऑफिस और बस स्टैंड उकवा के बीच मेन रोड के ऊपर गिर गया बताया जा रहा है कि करंजी का विशाल पेड़ नीचे से सड़ कर पोला हो गया था जिसकी वजह से वह गिर गया गनीमत यह रही कि किसी भी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ जबकि इस रोड पर टू व्हीलर से लेकर बड़े वाहनों का लगातार आवागमन बना रहता है करीब १२ बजे उकवा मेन रोड पर पेड़ गीरा और ६ घंटे गुजर जाने के बाद भी वहां कोई भी संबंधित अधिकारी नहीं पहुंचा रोड पर पेड़ गिरी रहने से छोटी गाड़ियां तो निकल जा रही है लेकिन बड़ी गाड़ियों को वहां से निकालने में परेशानी हो रही है । लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत मिरेगांव निवासी किसान राजेश डहरवाल के आंगन में रखी २५० पैरा की बेट ११ केव्ही विद्युत लाईन में हुई शार्ट-सर्किट से जलकर राख हो गई वहीं मकान की सर्विस लाईन भी जलकर नष्ट हो गई। आग इतनी भयावह थी कि ग्रामीणों के लिए बुझाना मुश्किल हो गया। बताया गया कि किसान राजेश डहरवाल का परिवार किसी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गये हुए थे और घर पर छोटे बच्चे मौजूद थे। अचानक आग लगने की वजह से पैरा की बेट को बुझाना मुश्किल हो गया। इस आगजनी की घटना में पीडि़त किसान को लगभग १५ हजार रूपये का नुकसान हुआ है। बालाघाट के नगरवाड़ा रेलवे स्टेशन का मामला सामने आया है जहां पर एक 30 वर्षीय युवक का पैर रेलवे स्टेशन में ट्रेन से कट गया वहीं इसकी जानकारी स्थानीय जनों व रेल विभाग को लगते ही युवक को आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए वर्ष २००८ में हारी हुई सीटों पर जाकर लोगों से संवाद कर एक नई रणनीति के साथ आगामी विधानसभा चुनाव २०२३ की तैयारियों में लगे हुए है। अब तक वह प्रदेश की ४२ से ज्यादा विधानसभा सीटों पर जाकर पत्रकारवार्ता मण्डलम सेक्टर बीएलए पदाधिकारियों से संवाद एवं आमसभा को सम्बोधित करने का कार्यक्रम कर चुके है। इसी तारतम्य में २५ मई को कमलनाथ का परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र जो २०१८ में कांग्रेस हार गई थी। उसके लामता नगर में आगमन हुआ था।


खबरें और भी हैं