I.N.D.I.A का प्रधानमंत्री 2024 में जीत के बाद तय होगा कांग्रेस नेता पी एल पुनिया ने कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस) का प्रधानमंत्री आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद तय होगा। उन्होंने कहा- 2024 में जीतने वाले सभी सांसद PM का चुनाव करेंगे। कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि भाजपा नेता स्मृति ईरानी अमेठी सीट हार जाएंगी। पुनिया ने कहा- 2024 में अमेठी के लोग स्मृति ईरानी को हराएंगे। कांग्रेस या I.N.D.I.A गठबंधन के उम्मीदवार की निश्चित रूप से जीत होगी। दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाली द्वारका एक्सप्रेस-वे का वीडियो जारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाली द्वारका एक्सप्रेस-वे का वीडियो जारी किया है। उन्होंने इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया। गडकरी ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे तीन-चार महीनों में शुरू हो जाएगा। आप लोग इसे जाकर जरूर देखिए। इतना सुंदर स्टेट ऑफ आर्ट प्रोजेक्ट बनाया है कि 100 साल तक भूल नहीं पाएंगे। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। एक कंटेनर पांच कारों पर पलट गया। जिसमें एक कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे में दो लोगों की जान चली गई। चार अन्य घायल हैं। देश के सात राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी मौसम विभाग ने हिमाचल उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सहित देश के सात राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में 22-24 अगस्त तक तेज बारिश होगी। 21 अगस्त के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार शाम से एनकाउंटर जारी है। बताया जा रहा है कि यहां के लैरो-परिगाम इलाके में 2-3 आतंकी एक मकान से छिपे हुए हैं और यहां से सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर रहे हैं