राष्ट्रीय
25-May-2021

आ गया तूफान , इन राज्यों को खतरा ! 1 चक्रवाती तूफान 'यास' से निपटने की तैयारी पूरी भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान 'यस' को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल दोनों में एक येलो अलर्ट घोषित कर दिया है ... यह तूफान से भुवनेश्वर, ओडिशा ,झारखंड , बिहार, उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़ के उत्तर-पूर्वी सीमा के पास जाकर खत्म हो सकता है. लेकिन इसका असर उत्तर और उत्तर पश्चिम के मैदानी राज्यो में भी होगा. 2 नारदा केस: CBI ने सुप्रीम कोर्ट से वापस लिया केस TMC के चार नेताओं के हाउस अरेस्टके फैसले के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई में शीर्ष अदालत ने सीबीआई को याचिका को वापस लेने की इजाजत दे दी है. पश्चिम बंगाल के नारदा जांच मामले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बाद अपना केस वापस ले लिया है. 3 कांग्रेस ने ट्विटर से 11 मंत्रियों के ट्वीट पर कार्रवाई की मांग की कांग्रेस ने ट्विटर इंडिया को चिट्ठी लिखकर 11 भाजपा नेताओं की पोस्ट पर मैनीपुलेटेड मीडिया टैगिंग करने की बात कही है। कांग्रेस ने 11 नेताओं के ट्वीट भी ट्विटर के लीगल डिपार्टमेंट को भेजे हैं और कहा है कि नेताओं पर एक्शन लिया जाए। 4 ‘टूलकिट’ मामला : राहुल गांधी ने कहा-सत्य डरता नहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कथित ‘कोविड टूलकिट’ मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के कार्यालयों पर छापा मारे जाने के एक दिन बाद मंगलवार को कहा कि सत्य डरता नहीं है. उन्होंने ‘हैशटैग टूलकिट’ के साथ ट्वीट किया, ‘सत्य डरता नहीं.’ 5 कोरोना के मामलों में गिरावट देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कोररोना की पॉजिटिविटी रेट अब 9.54 प्रतिशत हो गई है. यानी हर 100 लोगों के सैंपल टेस्ट में 10 से कम लोग कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं. वहीं लगातार 12वें दिन संक्रमण के रोजाना मामलों में भी गिरावट आई है. 6 महाराष्ट्र के रेड जोन जिलों में होम आइसोलेशन की व्यवस्था खत्म महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के घट रहे मामलों के बीच फैसला किया है कि अब होम आइसोलेशन की व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी. अब सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर जाना होगा. 7 विशाखापत्तनम में HPCL के प्लांट में लगी आग आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम में स्थित HPCL की रिफाइनरी में आग लग गई है. रिफाइनरी प्लांट के ऊपर भीषण में धुआं निकलता देखा गया है. इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है 8 बंगाल हिंसा: सुप्रीम कोर्ट का राज्य और केंद्र को नोटिस पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई हिंसा में करीब 1 लाख लोगों के पलायन के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र सरकार को इस मामले पर नोटिस जारी किया है. 9 महाराष्ट्र समेत इन तीन राज्यों को मई में मिली राहत कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से हुई तबाही से देश अब उबर रहा है. दिल्ली , महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से मिल रहे आंकड़े राहत देने वाले हैं. एक ओर मई को कोविड-19 महामारी का सबसे घातक महीना कहा जा रहा था. दूसरी ओर एक्टिव मामलों के लिहाज से मई में स्थिति नियंत्रित होती नजर आई है. 10 पहलवान सागर मर्डर केस में बड़ा खुलासा छत्रसाल स्टेडियम में हुए पहलवान सागर मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सागर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, सागर के शरीर पर 1 से 4 सेंटीमीटर गहरे जख्म मौजूद हैं। उसकी मौत भी सिर में गंभीर चोट आने की वजह से हुई है।


खबरें और भी हैं